दिल्ली के बॉर्डर पर लाखों किसान आंदोलन कर रहे हैं. केन्द्र द्वारा लाए गए तीन कृषि क़ानूनों को किसान, कृषि विरोधी बता रहे हैं और कई दिनों से सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर शांतिपूर्वक बैठे हैं. किसान कई महीने का राशन वगैरह लेकर बैठे हैं. 


सरकार ने किसानों के साथ कई बैठकें कीं लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला.  

Siasat

किसानों के बीच जल्दी-जल्दी रोटियां बनाने के लिए एक रोटी मशीन भी लगाई गई है. ऐसी ऑटोमैटिक रोटी मशीन अमृ्तसर स्थित स्वर्ण मंदिर समेत कई गुरुद्वारों और बड़े किचन्स में लगाई जाती है, ताकि जल्दी-जल्दी रोटियां बन सके. 


NDTV की रिपोर्ट के अनुसार ये मशीन 1 घंटे में 2000 रोटियां बना सकती है.  

News King24

किसान आंदोलन में बैठे किसानों और विरोध प्रदर्शकों ने दिल्ली के बॉर्डर पर राशन, ज़रूरी सामग्रियां लेकर बैठे हैं. The Khalsa Aid Foundation समेत कई संस्थाएं किसानों की मदद के लिए आगे आए हैं.  

यहां देखिए रोटी मशीन का वीडियो-