केन्द्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने बीते सोमवार को एक बेहद प्रगतिशील घोषणा की. The Hindu की रिपोर्ट के अनुसार, जीतेंद्र सिंह ने कहा कि अगर Single Parent, विधुर, तलाक़शुदा या अविवाहित पुरुष कर्मचारी अकेले अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रहे हैं तो वे, Child Care Leave ले सकते हैं.
सरकार के लिए काम करने वाले पुरुष कर्मचारियों को 2 साल (730) दिन की लीव मिलेगी. इसमें 365 दिन फ़ुल सैलरी दी जाएगी और बाक़ी 365 दिन के लिए 80% सैलरी मिलेगी.
Decision to grant Child Care Leave to single male parent working in Government of India is a landmark measure by DoPT. My heartiest congratulations to PM @narendramodi Ji & @DrJitendraSingh Ji for reinforcing GOI’s commitment towards gender equality. https://t.co/316dZcIu8T
— Smriti Z Irani (@smritiirani) October 27, 2020
चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) लेने के बाद भी कर्मचारी, लीव ट्रैवल कन्सेशन (एलटीसी) ले सकते हैं. स्पेशल चाइल्ड के लिए कभी भी लीव जा सकती है, पहले ये बच्चे के 22 साल के होने तक ही ली जा सकती थी.