सच में नारी शक्ति का आकंलन कर पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. पुणे की शीतल राणे-महाजन ने थाइलैंड में बीते सोमवार को रंगीन नौवारी साड़ी पहनकर, स्काइडाइविंग करने वाली पहली भारतीय महिला बनने का रिकॉर्ड बनाया है.

अपने आप में ये अनोखा रिकॉर्ड बनाने के बाद राणे ने कहा कि मौसम अनुकूल होने के कारण, वो विश्व प्रसिद्ध पर्यटक रिसॉर्ट पट्टाया के ऊपर एक विमान से लगभग 13 हज़ार फीट की ऊंचाई से दो बार छलांग लगाने में कामयाब रहीं. आगे वो कहती हैं कि ‘मैं अगले महीने आने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कुछ अलग करना चाहती थी. इसलिए मैंने अपने स्काइडाइव के लिए ‘नौवारी’ साड़ी पहनने का फ़ैसला लिया.’ बता दें, महाराष्ट्र की मशहूर ‘नौवारी साड़ी’ आम भारतीय साड़ियों से अधिक लंबी होती है.

ज़ाहिर सी बात है कि साड़ी पहनकर स्काइडाइविंग करना बच्चों का खेल नहीं है. इसीलिए ये काम राणे के लिए काफ़ी मुश्किल भरा रहा होगा. वो कहती हैं, ‘पहले साड़ी, उसके ऊपर पैराशूट पहनना, फिर सेफ्टी गियर, संचार सामग्री, हेलमेट, चश्मा लगाना और जूते पहन के स्काई डाइविंग को बेहद चुनौतीपूर्ण बना दिया था.’

35 साल की इस बहादुर महिला का कहना है कि ‘मैं ये साबित करना चाहती थी कि भारतीय महिलाएं न सिर्फ़ अपनी सामान्य दिनचर्या में साड़ी पहन सकती हैं, बल्कि स्काइडाइविंग जैसे रिस्की एडवेंचर को भी अंजाम दे सकती हैं.’
Pune adventurist Shital Rane-Mahajan set a new record by becoming the first Indian to skydive from 13000 ft wearing a `Nav-wari’ Sari (9yards sari normal sari is 6 yards) in Thailand. @vivekagnihotri @ShefVaidya https://t.co/nH7PIlqDqf
— Sriram (@srirambjp) February 12, 2018
इस जोख़िम भरे काम को मुस्कुरा कर अंजाम देने के लिए शीतल राणे-महाजन के हौसले को सलाम!