UP फिर से सुर्ख़ियों में है. एक अलाहाबाद और दूसरा ठांय-ठांय।

YouTube

UP के एक दरोगा जी ने एक बदमाश को पकड़ने के लिए ठांय-ठांय की आवाज़ निकाली थी और इंटरनेट पर दुनिया उनके इस साहसिक वीडियो को देख कर पगला गयी थी. इस वीडियो के बाद दरोगा जी काफ़ी Popular हो गए. ये क़िस्सा संभल ज़िले का है और इंस्पेक्टर थे सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार.

अभी ख़बर ये आयी है कि यूपी पुलिस अधिकारियों ने उनका नाम ब्रेवरी अवॉर्ड के लिए आगे भेजा है. इन अधिकारियों का मानना है कि मनोज कुमार ने मारो-मारो, घेरो-घेरो और ठांय-ठांय की अावाज़ निकाल कर टीम को मौके पर डटे रहने के लिए प्रेरित किया था. 

संभल ज़िले के एसपी यमुना प्रसाद ने कहा, एसआई मनोज कुमार ने एक हीरो का काम किया. एसआई की पिस्तौल जाम होने के बाद उन्होंने अपने सहयोगियों का मनोबल बढ़ाने के लिए मुंह से ठांय-ठांय बोला. विभाग ने इसे सकारात्मक तौर पर लिया है.
Cleveland

यूपी पुलिस भी ग़ज़ब है. पहले ठांय-ठांय वाली बात को स्वीकार नहीं कर रही थी और अब दरोगा को सम्मानित करने चली है.