बारिश ने इन दिनों हर जगह कहर ढाया हुआ है. कहीं बाढ़ तो कहीं जल भराव की समस्या से लोग परेशान हैं. सोशल मीडिया के ज़रिये लोग पानी की वजह से हो रही दिक्कतों के बारे में बता रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ़ बारिश के पानी की वजह से मथुरा में एक बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया.  

twitter

दरअसल, 18 अगस्त की रात को मथुरा में तेज़ बारिश हुई. इसके कारण वहां के एक अंडरपास में पानी भर गया. यहां से गुज़रने वाली एक यूपी रोडवेज की बस भी इसमें फंस गई. इस बस में दर्जनों यात्री सवार थे. उन्होंने किसी तरह पुलिस को कॉल कर मदद की गुहार लगाई. 

twitter

यूपी पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए फ़ायरब्रिगेड के साथ मिलकर उन्हें रेस्क्यू करने का प्लान बनाया. अंडरपास में गर्दन तक पानी भरा हुआ था. मगर यूपी पुलिस के जवानों ने सभी यात्रियों को अपनी जान की परवाह किए बगैर एक-एक कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया.  

रात में किए गए इस रेस्क्यू ऑपरेशन की कुछ तस्वीरें यूपी पुलिस ने ट्विटर पर शेयर की थीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग इन पुलिस वालों के हौसले की तारीफ़ कर रहे हैं. आप भी देखिए: 

मथुरा पुलिस और दमकल विभाग को हमारा सलाम.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.