बारिश ने इन दिनों हर जगह कहर ढाया हुआ है. कहीं बाढ़ तो कहीं जल भराव की समस्या से लोग परेशान हैं. सोशल मीडिया के ज़रिये लोग पानी की वजह से हो रही दिक्कतों के बारे में बता रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ़ बारिश के पानी की वजह से मथुरा में एक बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
दरअसल, 18 अगस्त की रात को मथुरा में तेज़ बारिश हुई. इसके कारण वहां के एक अंडरपास में पानी भर गया. यहां से गुज़रने वाली एक यूपी रोडवेज की बस भी इसमें फंस गई. इस बस में दर्जनों यात्री सवार थे. उन्होंने किसी तरह पुलिस को कॉल कर मदद की गुहार लगाई.
यूपी पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए फ़ायरब्रिगेड के साथ मिलकर उन्हें रेस्क्यू करने का प्लान बनाया. अंडरपास में गर्दन तक पानी भरा हुआ था. मगर यूपी पुलिस के जवानों ने सभी यात्रियों को अपनी जान की परवाह किए बगैर एक-एक कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया.
रात्रि में बारिश के कारण नए बस स्टैंड के निकट स्थित ओवर ब्रिज के नीचे यात्रियों से भरी हुई बस में सवार यात्रियों के पानी में फंसे होने की सूचना पर अग्निशमन विभाग मथुरा द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर यात्रियों एवं रिक्शा चालकों को सकुशल बाहर निकाला गया । pic.twitter.com/fEYxBwipuQ
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) August 19, 2020
रात में किए गए इस रेस्क्यू ऑपरेशन की कुछ तस्वीरें यूपी पुलिस ने ट्विटर पर शेयर की थीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग इन पुलिस वालों के हौसले की तारीफ़ कर रहे हैं. आप भी देखिए:
Well done @mathurapolice & Mathura fire brigade.
— Ayush Singh Sisodia (@sisodia_ayush) August 19, 2020
We all salute you
तारीफ करूं क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया जय हिंद जय योगी जी मथुरा पुलिस के जवानों को हमारा सेल्यूट
— Sunil Bhadauria (@SunilBhadauri13) August 19, 2020
Salute to police , but some questions should he asked to authority over such water level in over bridge
— VeerBundelkhand (@BundelkhandVeer) August 19, 2020
Great Work by Police 👮. I have been seeing this problem since I was a kid. Now I am 26..
— no name please (@i_mpathak) August 20, 2020
When this problem will be solved??
🙏🙏🙏🙏🙏अति सराहनीय कार्य सालाम🙋🙋🙋🙋🙋 ऐसे कार्य हेतु आपका व आपकी टीम का आभार 💐💐💐💐💐
— Poonam Yadav (@PoonamYd2000) August 20, 2020
It’s heartening to see UPP in this avtar.
— पंडित !! (@vraina001) August 19, 2020
God bless UPP.
देवदूत बनकर आप लोगों ने लोगो की जान बचायी। बहुत आभार ब्यक्त करते है।जय हिन्द।
— Awadhesh Singh (@Awadhesh0013) August 20, 2020
मथुरा पुलिस को सेल्यूट हैं ऐसे ऑफिसर को nic work
— Gaurav Singh (@GauravS06825904) August 20, 2020
मथुरा पुलिस और दमकल विभाग को हमारा सलाम.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.