गर्मियों में एक मध्यवर्गिय परिवार का बिजली बिल कितना आता होगा? ज़्यादा से ज़्यादा 4 से 5 हज़ार, वो भी तब जब आप दिनभर AC चलाते होंगे. पर हापुड़ के एक घर में इतना अधिक बिजली बिल भेजा गया है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.
बिजली बिल है!
बिजली विभाग ने ये भारी भरकम बिल उत्तरप्रदेश के हापुड़ निवासी शमीम के घर भेजा है, जबकि अब तक उनके घर का अधिकतम बिल 700 या फिर 800 रुपये के करीब आता था. रिपोर्ट्स अनुसार, अरबों के बिल के बाद उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. यही नहीं, जब तक ये परिवार पूरा बिल जमा नहीं करता, तब तक उन्हें बिजली कनेक्शन वापस नहीं मिलेगा.
हापुड़ के रहने वाले इन बुजुर्ग का बिजली बिल 128 करोड़ यानी 1 अरब 28 करोड़ रुपये आया है. @UPPCLLKO और @EMofficeUP कमाल कर दिया. सारा घाटा यहीं पूरा करोगे क्या?#Hapur pic.twitter.com/L9jEKns2vo
— Rajat (@rajat8596) July 21, 2019
शमीम हापुड़ के मोहल्ला चमरी में रहते हैं और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके घर पर 2 किलोवाट का कनेक्शन है. वो काफ़ी समय से बिल ठीक करने की फ़रियाद लगा रहे हैं, लेकिन कोई भी उनकी सुनने को तैयार नहीं है. इस परिवार के लिये इतनी रकम जमा करना असंभव है.
Ram Sharan, Assistant Electrical Engineer: This must be a technical fault. If they provide us the bill we will issue them an updated one after rectifying the technical fault in the system. This is no big deal. Technical faults do take place. (20.07.2019) pic.twitter.com/4TUswbvVDu
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2019
वहीं दूसरी तरफ़ असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर राम शरन का कहना है कि ‘ये सब तकनीकी ख़राबी की वजह से हुआ होगा. अगर वो हमें बिल की कॉपी देंगे, तो हम सिस्टम में आई ख़ामी सुधार उनकी मदद कर सकते हैं. ये कोई बड़ी बात नहीं है. इस तरह की तकनीकी समस्या आती रहती है.’
शमीम की पत्नी खै़रू निशा का कहना है कि ‘घर पर सिर्फ़ पंखा और लाइट यूज़ होता है, तो इतना बिल कैसे आ सकता है?’
इतना बिल तो अंबानी के घर पर नहीं आता होगा, जितना बिजली विभाग ने इस घर का भेजा है. हम आशा करते हैं कि शमीम की ये परेशानी जल्द से जल्द हल हो जाये.