उत्तर प्रदेश से एक अजब मामला सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार, बदन सिंह नाम का एक गैंगस्टर फ़तेहगढ़ जेल से गाज़ियाबाद की अदालत में पेशी के लिये गया था, जहां उसने लौटते वक़्त 6 पुलिसवालों को मेरठ के एक होटल में दारू पार्टी का न्योता दिया. बस फिर क्या यूपी पुलिस शराब के नशे में मस्त थी, उधर गैंगस्टर पुलिसवालों को चकमा देकर निकल लिया.
मामले पर मेरठ के एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है कि इस मामले में 6 पुलिसवालों को गिरफ़्तार किया गया है. इन पुलिसकर्मियों में कॉन्सटेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक शामिल हैं. इसके साथ ही एसटीएफ़ को बदन सिंह की गिरफ़्तारी के लिये लगा दिया गया है.
Meerut: Baddan Singh, an arrested criminal escaped police custody reportedly after throwing a liquor party for the police personnel in a hotel. Akhilesh Narayan Singh, SP Meerut says, “Six police officials and three civilians arrested in the case. Investigation underway.” pic.twitter.com/NjsgtyNINB
— ANI UP (@ANINewsUP) March 29, 2019
रिपोर्ट के अनुसार, बदन सिंह को 1996 में रवींद्र गुर्जर नामक वकील की हत्या के मामले में दोषी ठहराते हुए, पिछले साल आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई थी. इसके साथ ही उस पर जबरन वसूली, हत्या और डकैती के 10 मामले दर्ज हैं.
यूपी पुलिस भी कमाल करती है.