अंडे खाने का चैलेंज एक शख़्स की मौत का कारण बन गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 42 वर्षीय सुभाष यादव ने 2000 रुपये के लिए 50 अंडे खाने की शर्त लगाई.


बीते सोमवार को सुभाष ने ये चैलेंज किया और 41 अंडे खाने के बाद ही उसकी मौत हो गई.  

ABP Live

पुलिस ने बताया कि सुभाष अपने दोस्त के साथ बीबीगंज बाज़ार गया था. वहां दोनों के बीच किसी बात पर कहा-सुनी हो गई और फिर दोनों ने 2000 रुपये के लिए 50 अंडे खाने की शर्त लगाई.


सुभाष ने शर्त मान ली और 41 अंडे खा लिये. 42वां अंडा खाते-खाते व बेहोश हो गया.  

The Spruce Eats

स्थानीय निवासियों ने सुभाष को ज़िला अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस रेफ़र कर दिया गया. कुछ घंटे बाद उसकी मृत्यु हो गई.


चिकित्सकों का कहना है कि ज़्यादा खाने से सुभाष की मौत हुई.