पुलिसवालों को लोग घूस लेने और अपना काम मुस्तैदी से न करने के लिए कई बार आड़े हाथों ले लेते हैं. हालांकि हक़ीक़त तो यही है कि अगर वो न हों तो हम मुश्किलों में फंसे रह जायें. जान की परवाह किए बग़ैर वो हमारी रक्षा करते हैं.
Call 112 ट्विटर हैंडल ने ट्वीट करके बताया कि अमरोहा में एक में कुंए में घुसकर एक पुलिसवाले ने कुत्ते के 3 बच्चों की जान बचाई. कुंए में सांप होने की आशंका से गांववाले हिम्मत नहीं जुटा रहे थे पर पुलिसवाले ने अपनी जान की परवाह किए बग़ैर तीनों पिल्लों को सकुशल बाहर निकाला.
अमरोहा में एक कुँए में 🐶 के 03 बच्चे गिर गए थे, ग्रामीण एकत्र तो थे पर कुँए में सांप होने की खबर से कोई नीचे जाने की हिम्मत नही जुटा पा रहा थे।#PRV3596 ने अपने जान की परवाह किये बगैर मौके कुँए में उतर कर तीनो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। pic.twitter.com/rIu1r45g48
— Call 112 (@112UttarPradesh) January 22, 2020
इस ट्वीट पर अब तक 1.3 हज़ार से ज़्यादा से लाइक्स आ चुके हैं.
ट्वीट पर जनता की प्रतिक्रिया-
This act deserves a thousand claps.Salute to humanity.
— Shahid khan (@656576hghg) January 23, 2020
Appreciable work guys. Agr kuch aur morality dikhate to protestors pe goli na chalate.
— @qamaruzzama (@mdqamar522) January 24, 2020
जब पुलिस अच्छा काम करती है तो दिल से इज्जत और प्यार निकल ही जाता है
— Bhoopendra Lodhi (@Bhup1988) January 22, 2020
Salute pic.twitter.com/frxAKRa7yf
हमें गर्व है अपने इस भाई पर – उत्तर प्रदेश पुलिस सदैव जन कल्याण के लिए सहायता करने के लिए खड़ी रहती है कल्याण हो – जय हिंद 👍🏻🙏🏻
— सत्यमेव (@Saheb63672462) January 23, 2020
बहुत ही सुंदर कार्य हुआ है। पुलिस अधिकारी को नमन।
— Krishna Deo Prasad (@kedi85prasad) January 23, 2020
सराहनीय कदम बहुत बहुत धन्यवाद
— ठा फूल सिंह गौर (@tzGkOAML5h7CMB0) January 23, 2020
Very daring & appreciable work
— SAHAS VIR SINGH (@SAHASVIRSINGH3) January 22, 2020
दिल जीत लिया, आपको सादर नमन।। 🙏🙏
— SanjeeV (@HinduVoiceof) January 22, 2020