कोरोना वायरस के चलते देशभर के लोग अपने-अपने घरों में लॉकडाउन है. ऐसे हालातों में लोगों का हौसला जवाब देने लगा है. उनकी उम्मीद न टूटे इसलिए यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फ़ोटो को देख कर लोगों के अंदर सच में कोरोना से लड़ने का जज़्बा जाग उठेगा.  

इन दिनों पूरा देश जिन मुश्किल हालातों से गुज़र रहा है, उसमें देश की पुलिस ने हमारा पूरा साथ निभाया है. वो न सिर्फ़ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, बल्कि लोगों को हताश होने से भी बचा रहे हैं. कभी मुंबई पुलिस अपने मज़ाकिया ट्वीट से लोगों को हंसाती है तो कभी एमपी पुलिस के लोग यमराज बनकर लोगों को जागरूक करते हैं.

economictimes

इस बार यूपी पुलिस की 112 इमरजेंसी सर्विस ने लोगों को उम्मीद का दामन थामे रखने का संदेश दिया है. उन्होंने लखनऊ के फ़ेमस रूमी गेट पर अपनी गाड़ियों और कर्मचारियों की मदद से अंग्रेज़ी में ‘HOPE’ लिखा है. इसके बाद उन्होंने नीचे इसका मतलब भी समझाया है. 

इसे ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘उम्मीद पर दुनिया कायम है, और हम कायम हैं अपने संकल्प पर.’ #JeetegaBharatHaaregaCorona.

सोशल मीडिया पर लोग यूपी पुलिस की इस कलाकारी की तारीफ़ करते दिख रहे हैं. आप भी देखिए:

यूपी पुलिस की इस पॉज़िटिव ड्रिल ने सच में लोगों के अंदर पॉज़िटिविटी को ज़िंदा रखने का काम किया है. 


Newsके और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.