कोरोना वायरस के चलते देशभर के लोग अपने-अपने घरों में लॉकडाउन है. ऐसे हालातों में लोगों का हौसला जवाब देने लगा है. उनकी उम्मीद न टूटे इसलिए यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फ़ोटो को देख कर लोगों के अंदर सच में कोरोना से लड़ने का जज़्बा जाग उठेगा.
इन दिनों पूरा देश जिन मुश्किल हालातों से गुज़र रहा है, उसमें देश की पुलिस ने हमारा पूरा साथ निभाया है. वो न सिर्फ़ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, बल्कि लोगों को हताश होने से भी बचा रहे हैं. कभी मुंबई पुलिस अपने मज़ाकिया ट्वीट से लोगों को हंसाती है तो कभी एमपी पुलिस के लोग यमराज बनकर लोगों को जागरूक करते हैं.

इस बार यूपी पुलिस की 112 इमरजेंसी सर्विस ने लोगों को उम्मीद का दामन थामे रखने का संदेश दिया है. उन्होंने लखनऊ के फ़ेमस रूमी गेट पर अपनी गाड़ियों और कर्मचारियों की मदद से अंग्रेज़ी में ‘HOPE’ लिखा है. इसके बाद उन्होंने नीचे इसका मतलब भी समझाया है.
उम्मीद पर दुनिया कायम है, और हम कायम हैं अपने संकल्प पर…
— Call 112 (@112UttarPradesh) May 6, 2020
HOPE keeps us all going!#JeetegaBharatHaaregaCorona #IndiaFightsCorona #COVIDー19 pic.twitter.com/V1ZVz65F5E
सोशल मीडिया पर लोग यूपी पुलिस की इस कलाकारी की तारीफ़ करते दिख रहे हैं. आप भी देखिए:
हमें आप पर गर्व है
— Govind Nishad (@GovindN65420854) May 6, 2020
अति उत्तम🙏🌷🙏
— हमारा समाज हमारा हिंदुस्तान (@hamarahindusta3) May 6, 2020
Big Salute to@Uppolice
— HateBakchodi (@Hatebakchodi20) May 6, 2020
Wow, awesome
— Manish Shukla (@shuklamanishg) May 7, 2020
— विशाल 🌍#Indian 🇮🇳 (@iam_vishalyadav) May 7, 2020
ग्रेट
— कोरोना योद्धाओं को नमन🙏 (@AshviniJawhari) May 7, 2020
यूपी पुलिस की इस पॉज़िटिव ड्रिल ने सच में लोगों के अंदर पॉज़िटिविटी को ज़िंदा रखने का काम किया है.