आज कल छुट्टी मांगना और फिर उसका मिलना डॉन को पकड़ने जैसा हो गया है. मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन!
ऐसे में हमारा सारा दिमाग़ उस बहाने को सोचने में लग जाता है जिस को सुन कर बॉस फ़ौरन छुट्टी मंज़ूर कर दे.
NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के महोबा पुलिस स्टेशन में एक हवलदार ने ये कहते हुए 30 दिन की छुट्टी मांगी कि उसे अपना परिवार बढ़ाने के लिए समय चाहिए और ये कोई बहाना नहीं, बल्कि सच था!
सच ये भी है कि उसकी छुट्टी मंज़ूर हो गयी और वो भी 30 दिन के बजाये पूरे 45 दिन की. हवलदार को छुट्टी मिल गयी और इंस्पेक्टर साब को परिवार की दुआएं. पर मान गए छुट्टी मांगने के इस बहाने को.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़