बाइक से फ़र्राटा भरना और स्टंट करना भले ही आपको थ्रिल देता हो लेकिन ये अपराध है और ख़तरनाक भी. यूपी में दो महिलाएं ऐसे ही स्टंट कर कूल बनने की कोशिश कर रहीं थीं. यूपी पुलिस ने उन्हें सबक सिखाया वो भी शानदार अंदाज़ में. पुलिस ने एक वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो अब वायरल हो रहा है.
वीडियो में दो लोगों की बात हो रही है, जिन्होंने स्टंट कर अपना और दूसरों का जीवन ख़तरने में डालने की कोशिश की थी. पहले में एक शख़्स बाइक से नोएडा की सड़कों पर स्टंट करता दिख रहा है.

दूसरे में दो महिलाएं बाइक पर सवार होकर स्टंट करती दिख रही हैं. यूपी पुलिस ने इन दोनों का चालान काटा और इस सारी प्रक्रिया का एक वीडियो बनाकर बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में ट्विटर पर शेयर किया.
ये भी पढ़ें: बीच सड़क पर फ़ोटो खींचना लड़की को पड़ा महंगा, पुलिसवालों ने लिखवाया 'माफ़ीनामा'

इसे शेयर करते हुए यूपी पुलिस ने लोगों को ऐसे स्टंट न करने की सलाह या फिर यू कहें चेतावनी भी दी. इसके कैप्शन में यूपी पुलिस ने लिखा- धूम या कयामत? #RoadSafety #DriveSafe #StaySafe.
ट्विटर पर लोग इस ट्वीट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, आप भी देखिये:
Dhoom or Doomed ?#RoadSafety #DriveSafe #StaySafe pic.twitter.com/mp3RlJcsNn
— UP POLICE (@Uppolice) March 18, 2021
ये भी पढ़ें: इस शख़्स ने चलती कार की छत पर चढ़कर किए Push-up, यूपी पुलिस ने जुर्माने के साथ ले लिए मज़े भी
Good initiative
— RituKataria (@IamRituKataria) March 18, 2021
Congratulations UP Police. Good Job. Keep it up. 👏💐 - Abhimanyu (from Army background)
— अभिमन्यु राय 👑 (@Abhiman46708633) March 19, 2021
— Punisher (@VijaySi28327641) March 18, 2021
Too good caption 👌
— Manju Tripathi (@Manju66882037) March 18, 2021
ये लोग रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज चल रही वही देख लेते तब शायद अक्ल आ जाती अब इन्हें 6×6 के कमरे में लकड़ी की हाथ गाड़ी दे देना उससे ये अंदर स्टंट करते रहेंगे
— RAJ (@WashiDesh) March 18, 2021
Good job👍👍...keep posting such incidents so that people start taking precautions.
— Aditya (@Adityajhansiadi) March 18, 2021
— Sanjeev Singh 🇮🇳 (@sanjuniet19) March 18, 2021
इस वीडियो को देखने के बाद ये तो यक़ीन हो गया कि यूपी पुलिस का ट्विटर हैंडल वाकई कोई कूल बंदा हैंडल करता है. आपका का क्या ख़्याल है?