‘क्या आप रिलेशनशिप में रहते हुए UPSC की तैयारी कर सकते हैं?’ ये सवाल एक बंदे ने Quora पर पूछा था.

भोपाल की एक घटना से इस सवाल की गंभीरता को समझा जा सकता है. India Today के रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला तलाक की अर्ज़ी लिए स्थानिय कोर्ट की शरण में पहुंच गई. महिला की शिकायत थी कि उसका पति UPSC की तैयारी करता है और उसे टाइम नहीं देता.
महिला ने पति पर आरोप लगाया कि उसका पति दिनभर किताबों में लगा रहता है और परिक्षा की तैयारी करता है.

इस केस के काउंसलर के अनुसार, महिला को ये भी शिकायत थी कि उसका पति पढ़ाई में इतना व्यस्त रहता था कि वो उससे बात भी नहीं करता था, शॉपिंग जाना और साथ में फ़िल्म देखना भूल ही जाइए.

काउंसलर ने पति को भी एक सेशन के लिए बुलाया, जिसमें पति ने बताया कि उसे अपनी पत्नी से कोई शिकायत नहीं है. UPSC उसके बचपन का सपना है.
आखिर में कोर्ट ने दोनों को कुछ वक्त साथ में बिताने की सलाह दी और आपसी समझ विकसित करने की कोशिश करे.