संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2019 की परीक्षा का रिज़ल्ट आ चुका है. इस बार कुल 829 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. परीक्षा में पहले और दूसरे नंबर पर कौन आया इसे लेकर लोग उत्सुक हैं. इसलिए UPSC 2019 के टॉपर्स की जानकारी हम ख़ास आपके लिए लेकर आए हैं.
1. प्रदीप सिंह
एक किसान के बेटे प्रदीप सिंह ने UPSC 2019 की परीक्षा मे टॉप किया है. वो हरियाणा के रहने वाले हैं और फ़िलहाल भारतीय राजस्व सेवा(IRS) में बतौर प्रोबेशनरी ऑफ़िसर काम कर रहे हैं.
2. जतिन किशोर
जतिन किशोर ने इस परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है. जतिन दिल्ली के रहने वाले हैं और उन्होंने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस(IES) की ट्रेनिंग में रहते हुए ये परीक्षा दी थी. वो फ़िलहाल मिनिस्ट्री ऑफ़ रूरल डवलेपमेंट में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर काम कर रहे हैं.
3. प्रतिभा वर्मा
प्रतिभा वर्मा जो उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं उन्होंने इस परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है. महिलाओं की कैटेगरी में वो टॉप पर हैं. उन्होंने साल 2014 में आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएशन की थी. वो बचपन से ही IAS ऑफ़िसर बनाना चाहती थीं.
4. हिमांशु जैन
फ़रीदाबाद के रहने वाले हिमांशु जैन ने चौथी रैंक हासिल की है. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में इस परीक्षा को पास किया है. हिमांशु ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से स्नातक किया है.
5. जयदेव सी.एस.
National Law School Of India University (NLSIU) बेंगलुरू से ग्रेजुएट जयदेव सी.एस ने इस परीक्षा में 5वां स्थान हासिल किया है. वो कर्नाटक के रहने वाले हैं.
6. विशाखा यादव
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में छठी रैंक हासिल करने वाली विशाखा यादव एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्होंने तीसरे प्रयास में इसे पास किया है. विशाखा के पिता दिल्ली पुलिस में हैं.
7. गणेश कुमार भास्कर
तमिलनाडु के रहने गणेश कुमार भास्कर ने इस परीक्षा मे 7वीं रैंक हासिल की है. इन्होंने आईआईटी कानपुर से बी.टेक किया है. वो Civil Services Examination (CSE) के स्टेट टॉपर हैं.
8. अभिषेक सराफ़
भोपाल के रहने वाले अभिषेक सराफ़ ने यूपीएससी-2019 की परीक्षा में 8वीं रैंक हासिल की है. उन्होंने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. अभिषेक फ़िलहाल असिस्टेंट कमिश्नर (IRS) हैं.
9. रवि जैन
झारखंड के देवघर के रहने वाले रवि जैन ने यूपीएससी-2019 की परीक्षा में 9वां स्थान हासिल किया है. इन्होंने दिल्ली की नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नालॉजी से इंजीनियरिंग की है. फ़िलहाल रवि जैन बिहार के जमुई ज़िले में सेल्स टैक्स ऑफ़िसर के रूप मे काम कर रहे हैं.
10. संजीता मोहापात्रा
ओडिशा के राउरकेला में रहने वाली संजीता मोहापात्रा ने इस परीक्षा में 10वां स्थान हासिल किया है. उन्होंने मेकैनिकल इंजीनियरिंग की है. वो फ़िलहाल अपने पति के साथ मुंबई में रहती हैं. उनके पति आरबीआई में बतौर मैनेजर काम करते हैं.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.