संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने 2018 की परिक्षाओं के रिज़ल्ट घोषित कर दिए हैं. IIT-Bombay से B.Tech करने वाले कनिष्क कटारिया ने परिक्षा टॉप की है.
जैसा कि आम है कनिष्क से भी उनकी सफ़लता का राज़ पूछा गया. ANI से बातचीत में कनिष्क ने ये कहा,
मेरे लिए ये काफ़ी चौंकाने वाला पल है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे पहला रैंक मिलेगा. मैं अपने माता-पिता, बहन और अपनी गर्लफ़्रेंड के मदद और सपोर्ट के लिए उनका शुक्रगुज़ार हूं. लोगों को आशा होगी कि मैं एक अच्छा प्रशासक बनूं और यही मेरी कोशिश रहेगी.
-कनिष्क कटारिया
हमारे देश में अगर घरवालों को गर्लफ़्रेंड-बॉयफ़्रेंड के बारे में पता चल जाए, तो कुटाई हो जाती है, Emotional Blackmail के रास्ते से होते हुए पढ़ाई पर ध्यान देने की हिदायत मिलती है. ऐसे समाज में कनिष्क का सबके सामने अपनी गर्लफ़्रेंड का शुक्रगुज़ार होना बहुत सही उदाहरण पेश कर रहा है.
कनिष्क की इस Ultra Sweet हरकत पर ट्विटर सेना की भी वाह-वाही उमड़ पड़ी-
Very much happy for that girl as you have gave the credit to her too..
— Deergh Sharma पौडेल 🇮🇳🇳🇵 (@SDeergh) April 5, 2019
“My girlfriend” Lol 😆😆😆
— Nikhil Shyamsukha 🇮🇳 (@nikilshyamsukha) April 5, 2019
Anyway good to see some guy have guts to say this on camera.
भगवान ऐसी बन्दी सबको दे वरना कुछ तो ऐसी होती है जो 10वी न पास करने दे । भाई ने upsc clear कर ली । ध्न्य हो bhai
— बाबा उल्टे नाथ (@ShreeulteNath) April 5, 2019
Kudos to his girlfriend
— DeepAK Nikam (@_Deepak_nikam) April 5, 2019
IIT kia: 😑
— Navnoor singh (@singhnavnoor) April 5, 2019
UPSC top kia: 😐
Girlfriend h bnde ki:😵
More power to you for acknowledging the girlfriend along with family members Best wishes! 👍
— Muhfat™ (@kjshikhar) April 5, 2019
girlfriend? Ahem! nice to see such bold comment!
— Subho Mistri (@Subho9M) April 5, 2019
कनिष्क को बधाई.