अमेरिका के टेक्सस की सॉफ़्टवेयर डेवेलपर और बायो हैकर, एमी डीडी ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जो हम और आप सोच भी नहीं सकते हैं.

कारों की दीवानी एमी ने अपनी टेस्ला मॉडल 3 की चाबी अपने शरीर में Implant करवा ली है और अब वो सिर्फ़ इशारे से गाड़ी स्टार्ट कर सकती हैं.  

गाड़ी की चाबी Debit या Credit Card जैसी नहीं थी बल्कि उसके चारों तरफ़ एक वायर था. उसे काटने के बजाए एमी ने पूरे कार्ड को Acetone में डुबाया. कार्ड से हटने के बाद Antenna की Height 40 Millimeter और चौड़ाई 10 Millimeter थी.

Vivokey नामक कंपनी की मदद से एमी ने Antenna को Polymer में डलवाया ताकि इसे उनके शरीर में Implant किया जा सके.    

एमी के शब्दों में,


‘मैंने कुछ डॉक्टर्स से बात की और वो इस आईडिया के समर्थन में नहीं थे.’  

एमी ने Shaman Modifications नामक Piercing Shop से डिवाइस को Install करने के लिए मदद मांगी.


एमी ने इस Implant द्वारा कार को Unlock करने का कोई वीडियो नहीं डाला है.

हमारी आपसे गुज़ारिश है कि आप इस तरह के काम घर पर न करें, इससे आपकी जान को ख़तरा हो सकता है.