पूणे के सफ़ाई कर्मचार एक ख़ास अंदाज़ से लोगों के स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं. वो हिट बॉलीवुड क्लासिक गानों को के ज़रिये अपनी बात जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं. 

Twitter

महादेव जाधव पुछले 25 साल से पूणे म्युन्सिपल कॉरपोरेशन में सफ़ाई कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि वेस्ट डिस्पोज़ल के प्रति लोगों का नज़रिया हाल में काफ़ी बदला है. 

न्यूज़ एजेंसी ANI से हुई बातचीत में महादेव ने बताया कि उन्हें कोई गाने को नहीं कहता, वो अपनी मर्ज़ी से ही गाते हैं. गाने के माध्यम से वो सूखा और गिला कचड़ा को डंप करने का तरीका बता देते हैं. 

मशहूर गाना ‘कजरा मुहब्बत वाला’ के बोल महादेव ने अपने संदेश को बेहतरीन तरीके से सजाया साथ ही साथ प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचने की भी हिदायत दी. 

बता दें कि पिछले साल महाराष्ट्र सरकार ने सिंगल यूज़ प्लासिटक के इस्तेमाल को बैन कर दिया था, जिसका असर इस साल के जून महीने से देखने को मिल रहा है.