देश में किसानों की हालत किसी से छिपी नहीं है. साल की शुरुआत में देश के कई हिस्सों के किसान सूखे की मार झेल रहे थे. साल के बीचों-बीच पहुंचते-पहुंचते बारिश की मार झेलने लगे. ‘किसानों के देश’ में किसानों की हालत बद से बद्तर हो चली है.


उत्तर प्रदेश का एक किसान लोन के लिए आवेदन दे-देकर थक चुका था. सरकारी बैंकों ने लोन नहीं दिया और जब उसके पास कोई चारा नहीं बचा तो उसने अपनी किडनी सेल पर लगा दी.  

India.com

रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर ज़िले के चतरसाली गांव के निवासी राम कुमार डेयरी खोलना चाहते थे. लोन नहीं मिला तो सोशल मीडिया से लेकर, पूरे इलाके में उसने ‘किडनी बेचने’ के पोस्टर लगा दिए.


राम कुमार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत डेयरी फ़ार्मिग की ट्रेनिंग ली. बैंक को इसका सर्टिफ़िकेट देने के बावजूद उसे लोन नहीं मिला.   

Zee News India
Zee News India

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राजकुमार ने अपने रिश्तेदारों से काफ़ी सारा कर्ज़ ले रखा है और वे उससे अपने पैसे मांग रहे हैं.  

सहारनपुर डिविज़नल कमीश्नर संजय कुमार ने पूरे मामले की जांच का और राम कुमार को पूरी सहायता करने का आश्वासन दिया है.