देश के कई क्षेत्र भीषण जल संकट से प्रभावित हैं. विडंबना ये है कि कहीं कहीं पीने का साफ़ पानी नहीं है, तो कहीं लोग बाढ़ की वजह से मर रहे हैं.
चेन्नई में पानी के ट्रेन भेजे जा रहे हैं, बिहार-असम में बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाई जा रहा है. ख़ैर कुदरत के गुस्से के आगे इंसान कुछ नहीं कर सकता.
पानी की बचत करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अनोखा कदम उठाया है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को एक ऑडर जारी किया गया, जिसमें कहा गया है कि सेक्रेटेरियट में आधा ग्लास पानी दिया जाएगा.
‘असेंब्ली स्पीकर ने ये निर्देश दिए हैं कि स्टेट सेक्रेटेरियट में आधे भरे पानी के ग्लास रखे जाएंगे. ऐसा देखा गया है कि लोग पूरा ग्लास पानी नहीं पीते हैं.’
ऑर्डर में ये कहा गया है कि अगर लोगों को ज़रूरत हुई तो और पानी दिया जाएगा पर पानी के ग्लास आधे भरकर ही रखे जाएंगे.
इस कदम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की जितनी तारीफ़ की जाए कम है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़