उत्तराखंड के चमोली जिले के ग्लेशियर फटने की वजह से भारी तबाही मच गई है. इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 10 से ज़्यादा लोगों की मौत और 150 से ज़्यादा लोगों के लापता होने की बात सामने आई है. हालांकि, जिस वक़्त हर तरफ़ सिर्फ़ तबाही का मंज़र नज़र आ रहा था, उस वक़्त एक शख़्स के मौत के मुंह से बाहर आने की ख़ुशी भी देखने को मिली है.

दरअसल, तपोवन में ITBP के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर ITBP के जवानों द्वारा एक शख़्स को मौत के मुंह से बाहर निकालने का वीडियो वायरल हुआ है. एक बार फिर नई ज़िंदगी पाकर शख़्स की ख़ुशी देखते ही बनती है.
वीडियो में नज़र आ रहा है कि ITBP के जवान एक सुरंग से उस शख़्स को बाहर निकालने में जुटे हैं. इस बीच ‘जोर लगा के हईशा’ के नारे भी लगाए जा रहे हैं. किसी तरह जवान शख़्स को सुरंग से बाहर निकालते हैं, जिसके बाद जवान और शख़्स दोनों ख़ुशी से झूम उठते हैं.

बाहर निकलने पर शख़्स इतना ख़ुश होता है कि वो हाथ उठाकर सेलिब्रेट करने लगता है और वापस ज़मीन पर गिर जाता है. इसे देख जवान भी ‘बल्ले बल्ले’ कर ठहाका लगाने लगते हैं.
#WATCH | Uttarakhand: ITBP personnel rescue one person who was trapped in the tunnel near Tapovan dam in Chamoli.
— ANI (@ANI) February 7, 2021
Rescue operation underway.
(Video Source: ITBP) pic.twitter.com/RO91YhIdyo
बता दें, ये वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से सर्कुलेट हो रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को 1.21 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. बड़ी संख्या में लोग भी कमंट्स कर अपनी ख़ुशी का इज़हार कर रहे हैं.
Big salute to ITBP and all our security forces, who are at the forefront whenever there are such challenging situations.
— Mahesh Baluni (@Mahesh_Baluni) February 8, 2021
— Viruskiller (@Viruski61413562) February 7, 2021
These are the real life heroes of our country and on which we all Indians should be proud off!!🇮🇳#UttarakhandDisaster#IndiaTogether #TomorrowWillBeAGoodDay
— sanskar (@sanskar87912361) February 7, 2021
They rescued this trapped man.
— Partha Sawardekar (@GuideForDubai) February 7, 2021
They had a quick celebration with a laugh, that lasted 3 seconds.
On the 4th second, they’re again looking into the hole to find out, whether any more are trapped.
Absolute respect @ITBP_official for your dedication & selfless action 🙏
Big salute to Super heroes in Uniform
— Ashish Tiwary (@AshishTiwary912) February 7, 2021
🙏🙏
When all running from the flood area to save their lives these Heroes are getting in save others 🙏
This clip totally sums up the saying that life is unpredictable. That smile speaks volumes. we all should be grateful if we are breathing freely.
— Kt (@Kt75147825) February 7, 2021
Thanks ITBP..nation salutes you..jai hind. 🇮🇳🙏
जाको राखे साईंया मार सके ना कोय 🙏
— मेरी अनुभूतियाँ (@MeriAnubhutia) February 7, 2021
For rescue team pic.twitter.com/UwVbcybGa4
— single 🥺 (@kuldipsinhsol14) February 7, 2021
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सुरंग से क़रीब 15 लोगों को बचा लिया गया है. बचाव कार्यों में लगभग 8-10 शव बरामद किए गए. नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ की वजह से कई लोगों के मरने की आशंका है. हरिद्वार, ऋषिकेश, और यूपी में गंगा नदी के किनारे बसे कई शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.