मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित ‘छपाक’ 10 जनवरी को सिनेमाघरों में लग गई है. इस फ़िल्म में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी मुख्यकिरदार में हैं. दीपिका ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभाई है. 15 साल की उम्र में लक्ष्मी के ऊपर तेजाब से अटैक किया गया था.
फ़िल्म के कारण से एसिड अटैक सर्वाइवर्स की कहानी चर्चा में आ गई है. कई राज्यों में इस फ़िल्म को टैक्स फ़्री कर दिया गया है. उत्तराखंड सरकार ने एक कदम आगे जाते हुए ये घोसणा की है कि राज्य सरकार एसिड अटैक सर्वाइवर को पेंशन देगी.
Uttarakhand Minister Rekha Arya: We’ve a proposal to provide a pension between Rs 7000 to Rs 10,000 per month to acid attack victims to help them be independent &financially strong. With this initiative, I believe that their life will be better. This will soon come into effect pic.twitter.com/lgoDrqRX84
— ANI (@ANI) January 13, 2020
एक न्यूज़ पॉर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, इस स्कीम के तहत सरकार एसिड अटैक सर्वाइवर को 7,000-10,000 पेंशन देगी. हालांकि इस स्कीम को कैबिनेट की मंज़ूरी मिलनी बाकी है, तभी ये राज्य में लागू हो सकेगी.
छपाक ने रिलीज़ होने के पहले दिन 4.77 करोड़ और दूसरे दिन तक 11.67 करोड़ की कमाई कर ली थी. बॉक्स ऑफ़िस पर दीपिका की फ़िल्म को अजय देवगन और सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म ‘तान्हाजी’ से मिल रही है.