साल 2020 ख़त्म होने को है. ऐसे में लोग नए साल की तैयारी में लगे हुए हैं, लेकिन 2020 को भूल पाना वैसा ही है जैसे समुद्र का पानी सूख जाना. ये साल भले ही अब तक मनहूस रहा हो, लेकिन लोगों के पास ‘2020’ के बारे में बात करने के लिए बहुत कुछ है. इसलिए आज हम आपके लिए 2020 में पूछे गए 10 ऐसे सवाल लेकर आए हैं जिसे हर दूसरे शख़्स ने पूछा है.  

fiercehealthcare

आइये जानते हैं इस साल पूछे गए वो कौन-कौन से सवाल हैं, जिनके ज़वाब का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है-  

1- ये कोरोना कब ख़तम होगा? 

इस साल हर किसी के पास बस यही सवाल था ‘ये कोरोना कब ख़तम होगा? लेकिन इस प्रश्न का जवाब न तो हमारे पास है न ही कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटे वैज्ञानिकों के पास.

scroll

2- कोरोना की वैक्सीन कब तक बनेगी? 

कोरोना को लेकर दूसरा सबसे ज़्यादा पूछे जाने वाला प्रश्न था ‘कोरोना की वैक्सीन कब तक बनेगी? जनाब मुस्कुराइए… वैक्सीन बन चुकी है. फिलहाल केवल ब्रिटेन के लोग ही इसका इस्तेमाल कर पा रहे हैं. 

fiercehealthcare

3- मोदी जी इस बार कौन सा टास्क देंगे? 

कुछ याद आया? भारत में कोरोना के शुरूआती दौर में मोदी जी हर महीने देश की जनता को कोई न कोई नया टास्क देते थे. अब याद आया! सच बताना कितनी बार थाली बजाए थे गुरु? 

scroll

4- मिर्ज़ापुर-2 कब आ रही है? 

हां… ये भी सही है… मां कसम रोबिन के इस डायलॉग के लिए हमें न जाने कितना इंतज़ार करना पड़ा. हमारे बहुत सारे मित्र साल भर हमसे बस यही पूछते रहे. भाई… ‘मिर्ज़ापुर-2’ कब आ रही है?  

indianexpress

5- इस साल ‘बिग बॉस’ में कौन-कौन नज़र आएंगे? 

‘बिग बॉस’ की अपनी अलग ही दुनिया है. इसके चाहने वाले अलग ही लेवल के प्राणी होते हैं. हमेशा की तरह इस साल भी इस शो के शुरू होने से कुछ महीने पहले से कभी फलां बॉलीवुड स्टार आ रहा है. कभी फ़लां टीवी स्टार आ रहा है बस यही सब चल रहा था.  

indiatvnews

6- आईपीएल कब स्टार्ट होगा? 

ये इस साल का सबसे ज़्यादा बार पूछे जाने वाला प्रश्न था. इस साल गूगल पर भी ये टॉप सर्च में शामिल था. आईपीएल के लिए बस यही कहना है ’36 कोरोना आएंगे 36 कोरोना जायेंगे, लेकिन हम आईपीएल ज़रूर कराएंगे’.   

business

7- मोदी जी दाढ़ी कब कटायेंगे? 

ये सवाल मेरे मन में भी कई बार आया था. मोदी जी अब तो ‘अर्बन कंपनी’ वाले भी होम सर्विस दे रहे हैं. बावजूद इसके आप दाढ़ी क्यों नहीं कटा रहे हैं? 

sakshi

8- सुशांत सिंह राजपूत को न्याय कब मिलेगा? 

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बाद से ही उनके फ़ैंस मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक बस यही सवाल पूछ रहे हैं. क़ानूनी प्रक्रिया है इसमें वक़्त तो लगेगा ही.  

indiatvnews

9- स्कूल-कॉलेज कब तक खुलेंगे? 

कोरोना महामारी के चलते पिछले 8 महीनों से देशभर के सभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं. इस दौरान ये सवाल भी बार बार पूछा जा रहा है. हालांकि, कई राज्यों ने 10वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोल दिए हैं.  

indianexpress

10- अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा? 

चलिए अब आपको आपके सवाल का जवाब भी मिल ही गया होगा. ट्रंप चचा इलेक्शन हार चुके हैं. अब जो बाइडेन होंगे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति. 

financialexpress

आपके मन में कौन सा सवाल चल रहा है?