गुजरात अकसर अलग-अलग वजहों से आए दिन चर्चा में रहता है. एक बार फिर ज़ोरों-शोरों से हर जगह गुजरात की चर्चा हो रही है. दरअसल, गुजरात के वडोदरा निवासियों ने एक नया वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है. बीते रविवार को गुजरात के वडोदरा में सबसे ज़्यादा लोगों द्वारा एक साथ झाड़ू लगाने का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया.
ख़ुशी के इस मौके पर वडोदरा नगर निगम आयुक्त विनोद राव ने बताया, ‘5,058 लोगों ने अकोटा और दांडी बाज़ार को जोड़ने वाले पुल पर एक साथ झाड़ू लगाई, जिसे करीब 50,000 लोगों ने देखा. ये कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से प्रेरित होकर आयोजित किया गया था.
अधिकारी ने कहा, ‘इस अनूठे कार्यक्रम का आयोजन देश के 10 साफ़ शहरों में शामिल होने के लिए किया था.’
गिनीज़ बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रतियोगिता के निर्णायक ने कार्यक्रम के ठीक बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टीफ़िकेट प्रदान किया.
Vadodara celebrated its inclusion in 10 cleanest cities in a very inspiring manner. pic.twitter.com/2C1B3LI9Fu
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2017
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीर कर, ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए वडोदरा वालों की जमकर तारीफ़ की.