आमतौर पर भारतीय रेलवे की ट्रेनें लेट और अति लेट और फिर कैंसल होने के लिए ही जानी जाती हैं.
भारतीय रेलवे की एक ट्रेन ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. ‘वन्दे भारत एक्सप्रेस’ ने हर दिन वक़्त पर पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया है.
अमर उजाला के अनुसार, दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली ये सेमी हाई-स्पीड ट्रेन अप्रैल में हर दिन ऑन टाइम वाराणसी पहुंची.

हफ़्ते में 5 दिन चलने वाली ये ट्रेन, सुबह 6 बजे दिल्ली से चलकर 2 बजे वाराणसी पहुंचती है. 770 किलोमीटर का सफ़र ये ट्रेन 8 घंटे में कवर करती है. शुरुआती कुछ दिनों में ट्रेन पर पत्थरबाज़ी हुई, जिस वजह से ये ट्रेन गंतव्य तक देर से पहुंची.
वन्दे भारत एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज़ स्पीड में चलने वाली Engine-less ट्रेन है.

इस सफ़लता के लिए भारतीय रेलवे को बधाई. हम उम्मीद करते हैं कि इसी तरह भारतीय ट्रेनों की छवि बदलेगी.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़