प्याज़ के दाम दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. 100-300 रुपये किलो तक बिक रहा है प्याज़. इससे लेकर मीम्स से लेकर जोक्स तक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. कई नेता भी प्याज़ की माला पहनकर इसके रेट कंट्रोल करने में नाकाम सरकार का विरोध कर चुके हैं. अब यूपी के एक कपल ने भी अपनी शादी में जयमाला के लिए फूलों की जगह प्याज़ की माला पहना कर प्याज़ की बढ़ती क़ीमतों का विरोध किया है.
ये पूरा मामला बनारस का है. यहां पर एक कपल ने अपनी शादी में फूलों की जगह प्याज़ और लहसुन की माला एक-दूसरे को पहनाई. यही नहीं शादी में शामिल हुए लोगों ने भी इस दंपत्ति को उपहार में प्याज़ और लहसुन की टोकरियां दी.
दरअसल, वाराणसी में इन दिनों प्याज़ लगभग 150 रुपये किलो बिक रहा है. आम जनता लगातार बढ़ते प्याज़ के दामों से परेशान है. इसलिए विरोध स्वरूप लोग तरह के तरीके अपना रहे हैं.
सोशल मीडिया यूज़र्स इस अनोखी शादी के वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. आप भी देखिए:
ameer log
— Manish Soni🇮🇳 (@conomcg16) December 14, 2019
Anything is possible! #OnionPrices onions =gold🤔😉
— Nikhil Joshi (@JoshiOnfastrack) December 13, 2019
This hapens only in india😁😁
— pintupatra (@pintupatra9966) December 14, 2019
और फिर सालियों ने जूते की जगह प्याज़ चुराए
— shalini sharma (@Sharmashalini05) December 14, 2019
इस अनोखी जयमाला के बारे में आप क्या सोचते हैं, कमेंट कर हमसे भी शेयर करें.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.