कोविड-19 की दूसरी लहर दस्तक दे चुकी है और ये पहले से ज़्यादा ख़तरनाक है. रोज़ाना कोविड मरीज़ों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली है. कोविड टेस्ट के लिए लंबी कतारें, श्मशान घाट में जलती लाशें, हॉस्पिटल में ऑक्सीजन और बेड के लिये तरसते लोगों की कहानी एक भयावह मंज़र बयां कर रही है. इस संकट की घड़ी में कई लोग सरकार को कोस रहे हैं, तो कई एक-दूसरे की मदद में जुटे हैं.
कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच कई मानवाता भरी कहानियां भी सामने आ चुकी हैं. इस लिस्ट में सब्ज़ी बेचने वाले के बेटे का नाम भी शामिल है. दरअसल, हाल ही में Hinduja Healthcare Hospital के डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में डॉक्टर ने सब्ज़ी बेचने वाले एक क्लाइंट के बेटे का मैसेज शेयर किया.
मैसेज में सब्ज़ी विक्रेता के बेटे ने लिखा है कि सर, अगर कोविड-19 मरीज़ ग़रीब परिवार से है और दवाई या हॉस्पिटल के बेड का ख़र्च नहीं उठा सकता है, तो अपनी सैलरी से उसकी मदद करना चाहता हूं.
My patient is a vegetable seller. This message is from his son. I was at a loss of words. These are the real heroes..🙏🙏🙏 pic.twitter.com/h9rEB9UDUT
— Dr Snehil Mishra (@drsnehilmishra) April 17, 2021
डॉक्टर लिखते हैं कि ये रियल हीरोज़ हैं और वो निशब्द हैं. उनके इस ट्वीट पर अब तक कई सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. हर इंसान इस शख़्स की तारीफ़ कर रहा है.
पोस्ट पर आईं ये प्रतिक्रियाएं देखिये:
God comes to rescue in many ways…. 🙏🙏🙏🙏🙏
— sgm (@satishgmatt) April 17, 2021
Sir, pls show this to politicians who are running the administration 😭
— Desu Rathod (@____iDev) April 17, 2021
🙏🏻
— vatsal (@vats80808) April 17, 2021
It is silent heroes like these who have pulled our nation forward. Politicians only know how to take credit for the good and put blame on others for the bad.
— Dr Snehil Mishra (@drsnehilmishra) April 17, 2021
Something positive and inspiring at these tough times! Beautiful!!
— Falguni Sharma (@theFalguni) April 17, 2021
I always say that the poor are the richest at heart.
— Ruchika Talwar (@RuchikaTalwar) April 18, 2021
सच में इसे कहते हैं दिल से अमीर. वैसे ये भी सच है कि जो लोग पैसों से ग़रीब होते हैं. वो दिल से बहुत अमीर होते हैं. ये बंदा भी उन्हीं अमीर लोगों में से है. हम भी यही कहेंगे कि ये समय एक-दूसरे की ग़लतियां निकालने का नहीं, बल्कि एक-दूसरे की मदद करने का है. जिससे जो बन पा रहा है प्लीज़ मदद कीजिये, क्योंकि कमियां तो हम बाद में गिना सकते हैं.
हम साथ मिल कर ये जंग आसानी से जीत सकते हैं. इसके अलावा अपनी सुरक्षा अपने हाथों है. मास्क पहनिये और हाथ धोते रहिये. वरना ज़िंदगी से हाथ धो बैठेंगे.