भारतीय पॉलिटिक्स बड़ी मज़ेदार चीज़ है, कोई न कोई हर दूसरे दिन एक नया शगूफ़ा छोड़ता रहता है, सबका मन लगा रहता है. ताज़ा मामला शिव सेना के नेता संजय राउत का है.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार राज्य सभा में आयुर्वेद के फ़ायदों पर बहस के दौरान वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि सभी मुर्गीपालन फ़ार्म के प्रोडक्ट जैसे- अंडा और चिकन को शाकाहारी घोषत कर देना चाहिए.
संजय राउत ने कहा कि Ministry Of Ayurveda, Yoga & Naturopathy, Unani, Siddha & Homoeopathy (AYUSH) को ये तय करना चाहिए कि ‘चिकन’ शाकाहार है या मांसाहार है.
मुंबई मिरर से हुई बातचीत में संजय राउत ने कहा, ‘एक बार मैं नंदुरबार के छोटे से इलाके में गया. आदिवासी लोगों ने आकर हमें खाना परोसा. जब मैंने उनसे पूछा कि ये क्या था, तो उन्होंने बताया कि वो एक आयुर्वेदिक चिकन था. उन्होंने ये भी कहा कि हम उसे ऐसे रखते हैं कि उसे खाने के बाद आपकी सभी बिमारियां चली जाएंगी.’
इतनी बड़ी बात सुनने के बाद ट्विटर की जानता शांति से कैसे बैठ सकती थी.
These kind of people are running our country..Sorry ruinning our country.God save our country..
— shenaz Irani (@shenaz_irani) July 17, 2019
Why just chicken and eggs? Mutton and Beef should be added to the list too. Vedic sacrifices and havans always had offerings of them. Even horse meat was offered. #AshwamedhYagya Besides they all eat plants and seeds, which are vegetarian without a doubt.
— Mona Ambegaonkar (@MonaAmbegaonkar) July 16, 2019
Yahi baaki reh Gaya ta ab 😂😂
— Armaan (@Mehboobp1) July 16, 2019
But here’s the question: Can these newly vegetarain foods be cooked with #onion and #garlic? Or would that be a step too far.
— JayEnAar (@GorwayGlobal) July 16, 2019
Matlab ab veg biryani mein bhi leg piece mumkin hai. Wow! 🤪
— Pravin Mishra (@mishra_pravin) July 16, 2019
सांसद जी ने भी दावा किया कि कई रिसर्च में कहा गया है कि आयुर्वेदिक अंडा देने वाली मुर्गी को आयुर्वेदिक खाना ही खिलाया जाता है, जिसे शाकाहारी इंसान भी खा सकते हैं.