देश में कई जगह सख़्ती से सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन हो चुकी है. सब्ज़ी विक्रेता फ़ाइबर का वाला बैग इस्तेमाल कर रहे हैं या ग्राहकों से अपना थैला लाने को कह रहे हैं. छिप-छिपाकर कई जगह प्लास्टिक चल भी रही है.


कई विक्रेता प्लास्टिक बैन का स्वागत कर रहे हैं तो कई फ़ाइबर बैग के महंगे होने पर शिकायत कर रहे हैं.  

अरुणाचल प्रदेश के Lepa Rada ज़िले के मांस विक्रेता का वीडियो वायरल हो रहा है. मांस विक्रेता प्लास्टिक के बजाए पत्ते में मांस पैक करके बेच रहा है. 

किरण रिजिजू ने भी विक्रेता की तारीफ़ की है. वीडियो को 85 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और 3 हज़ार से ज़्यादा Retweets मिले हैं. 

वीडियो पर ट्विटर सैनिकों की प्रतिक्रिया-