पिछले महीने रूस के एक गांव से ‘पोलर बियर्स’ की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आयी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों से आप ख़ुद ही अंदाज़ा लगा सकते हैं कि हम अपनी पलभर की ख़ुशी के लिए कैसा भविष्य तैयार करने जा रहे हैं.

economictimes

दरअसल, भूख से बेहाल करीब 50 भालुओं का एक झुंड खाने की तलाश में रूस के Belyushya Guba गांव में घूमते हुए पाया गया. कलाइमेट चेंज के कारण मछली और सील न मिलने से ये भालू भूख से इस कदर परेशान थे कि झुंड में से कुछ भालू गांव की सड़कों पर खाने की तलाश में निकल पड़े थे. उन्हें सड़क किनारे जहां भी कूड़े के डिब्बे दिखते वो उनमें खाना तलाशने लगते.

जो पोलर बियर्स सालों-साल जंगलों और नदी किनारे शिकार किया करते थे, वो अब भोजन की तलाश में रिहायशी इलाक़ों में आने को मज़बूर हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कलाइमेट चेंज. जिसके ज़िम्मेदार कोई और नहीं हम इंसान ही हैं. कलाइमेट चेंज के कारण पर्याप्त भोजन न मिलने से इन भालुओं को दूसरे विकल्प की तलाश में रिहायशी इलाक़ों की ओर रुख़ करना पड़ रहा है.

wattsupwiththat

इन पोलर बियर्स का इस तरह से गांव में आने से स्थानीय लोग परेशान लोग हो गए थे. जिस कारण प्रशासन ने एक सप्ताह के लिए इमरजेंसी घोषित कर दी और इस संबंध में राजधानी मास्को से मदद की अपील भी की.

onegreenplanet

पर्यवेक्षकों ने स्थानीय प्रशासन को दोषी ठहराते हुए कहा कि अधिकारियों ने शहर में फ़ैले कचरे को नजरअंदाज़ किया, जिस कारण पोलर बियर्स की इस तरह की तस्वीरें सामने आयीं.

cbsnews

पोलर बियर्स विशेषज्ञों का कहना है कि इन भालुओं का मानव जीवन के इतने करीब आने का मुख्य कारण समुद्र का देर से जमना है. क्योंकि समुद्र का पानी जमने से पोलर बियर्स को मछली या सील पकड़ने में आसानी होती है.

msn.com

1980 के दशक से ही पूर्वी आर्कटिक में पोलर बियर्स पर अध्ययन करने वाले जीव विज्ञानी Anatoly Kochnev का कहना है कि आर्कटिक में लगातार हो रहे विकास कार्यों के चलते आने वाले समय में पोलर बियर्स और मनुष्यों के बीच जीवन यापन को लेकर संघर्ष बढ़ते जायेंगे. 

रूस में कलाइमेट चेंज की ऐसी मार पड़ी है कि ये पोलर बियर्स कूड़ा करकट खाने को मज़बूर हैं.