चीन में जानवरों के साथ बर्बरता के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन प्रशासन अक्सर इन मामलों में संवेदनहीनता बरतता आया है. ताज़ा मामले में भी चीन का एक पशु चिकित्सक, कुत्तों के साथ की गई अपनी क्रूर हरकतों के चलते सोशल मीडिया पर कई लोगों की नफ़रत का कारण बन रहा है.

चीन में पुलिस को एक पशु चिकित्सक की तलाश है. इस शख़्स पर आरोप है कि ये दिनदहाड़े कुत्तों की सर्जरी करता है और उनकी आवाज़ को बंद कर देता है. चीन के Sichuan प्रांत में ये डॉक्टर कुत्तों की Vocal Cords को बेरहमी से काट देता है.

Qingbaijiang जिले के अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस डॉ. जेंग और उसके अस्सिटेन्ट की तलाश कर रही है. माना जा रहा है कि दोनों के पास ही इस प्रक्रिया को अंजाम देने का लाइसेंस नहीं था. इस प्रैक्टिस में कुत्तों की जीभ से होते हुए उनके Vocal Cords को काट दिया जाता है, जिससे कुत्ते भौंकने की कोशिश तो करते हैं, लेकिन उनकी आवाज़ नहीं निकल पाती. Vocal Cords न होने के चलते ये कुत्ते चाह कर भी अपनी आवाज़ नहीं निकाल पाते हैं.

चौंकाने वाली बात ये है कि इस सर्जरी को दिन दहाड़े एक स्थानीय फूल और पक्षियों के मार्केट में अंजाम दिया जा रहा था. प्रक्रिया के दौरान इन कुत्तों के पैरों में एक शॉट, Anaesthetisa का दिया जाता था और सर्जरी की जाती थी. इस दौरान ये बेज़ुबान कुत्ते कोने में तब तक असहाय पड़े रहते थे, जब तक इस दवा का असर ख़त्म नहीं हो जाता.

लेकिन इस सर्जरी के दौरान साफ-सफ़ाई का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा था. यही नहीं जेंग ने सभी कुत्तों पर एक ही टूल्स का इस्तेमाल किया था जिससे साफ़ था कि डॉ. जेंग हाइजिन को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं थे. जेंग का दावा है कि उसने ये स्किल्स एक जानवरों की शॉप पर ही सीखी है. हालांकि, इस घटना के बाद से ही उसके सभी टूल्स को ज़ब्त कर लिया गया है. इसके अलावा स्थानीय पुलिस को भी उसकी तलाश है.

हालांकि जेंग के कई ग्राहक इस सर्जरी को किसी भी लिहाज से क्रूर नहीं समझते हैं और कई मामलों में इसे सही भी ठहराते हैं. एक महिला का कहना था कि मेरे कुत्ते को लेकर लोग शिकायत करते रहते थे क्योंकि ये बहुत ज़्यादा भौंकता है, मैं अपने प्यारे कुत्ते को बेचने के बजाए इसके Vocal Chords हटवाने के लिए पैसे देना पसंद करूंगी. कम से कम ये मेरे साथ तो रहेगा.

Source: Metro