वेटेरेन एक्ट्रेस कुमकुम का मंगलवार को उनके मुंबई स्थित निवास में देहांत हो गया. वे 86 साल की थी.

कुमकुम ने ‘मदर इंडिया’,’CID’, ‘उजाला’ और ‘कोहिनूर’, ‘आर पार’ जैसी फ़िल्मों में काम किया था.  

Medium

नवेद जाफ़री ने ट्विटर पर शोक़ प्रकट किया- 

कुमकुम ने ‘Mr. X in Bombay’, ‘सन ऑफ़ इंडिया’, ‘नया दौर’, ‘श्रीमान फ़ंटूश’, ‘एक सपेरा एक लुटेरा’, ‘गंगा की लहरें’, ‘राजा और रंक’, ‘आंखें’ में भी काम किया था. 

Dainik Jagran

गुरु दत्त की फ़िल्म ‘आर पार’ के ‘कभी आर कभी पार’ गाने में कुमकुम ही नज़र आई थीं. यही उनकी डेब्यू फ़िल्म थी. कुमकुम का नृत्य ‘मधुबन में राधिका नाचे रे’ में भी दिखा. कुमकुम अपने नृत्यु कौशल के लिए जानी जाती थीं.  

India TV News

1963 में आई पहली भोजपुरी फ़िल्म ‘गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो’ में भी कुमकुम ने काम किया था.