गुजरात के सीए विजय रुपाणी की एक सभा में शहीद की बेटी के साथ कुछ ऐसा सलूक किया गया, जिसे देख कर कोई भी शर्मिंदा हो जाएगा. दरअसल, शहीद जवान अशोक ताडवी की बेटी रुपल ताडवी काफ़ी समय से भूमि मुआवज़े की मांग कर रही थी, उसे विश्वास था कि मुख़्यमंत्री उसकी बात सुन समस्या का हल ज़रूर निकालेंगे. वहीं बीते गुरुवार को रैली संबोधन के दैरान वो मुख़्यमंत्री के नज़दीक जाने करने की कोशिश करने लगी, तभी वहां मौजूद पुलिस बल ने पकड़कर किनारे कर दिया.
Is this how you treat a daughter of a martyr @vijayrupanibjp ? Shaheed Sainikon ke parivarjanon ka itna apmaan? Rupal Tadvi is the daughter of Ashok Tadvi who was martyred in Kashmir. pic.twitter.com/xZOocqNivX
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) December 1, 2017
वीडियो को सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया गया, जिसके बाद विपक्षी पार्टियों से लेकर आम जनता तक सरकार की आलोचना करी रही है. हालांकि, शर्मनाक घटना पर बढ़ता विवाद देख वीडियो को हटा दिया गया है.
Shameful manhandling of a lady and that too a Martyr’s daughter in front of @BJP4Gujarat CM… Till when will people be fooled by #BetiBachaoBetiPadhao ? @MahilaCongress @INCIndia @sushmitadevmp @OfficeOfRG https://t.co/p3l1EJkTZm
— Chitra Sarwara (@ChitraSarwara) December 1, 2017
#Gujarat Chief Minister Vijay Rupani remains a mute spectator as police brutalise a martyr’s daughter right in front of him. Shame! https://t.co/DsAc0OWWIw
— Gautham Machaiah (@GauthamMachaiah) December 2, 2017
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शहीद की बेटी सीएम से मिलने की गुहार लगा रही है, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी एक न सुनी और उसे रैली से बाहर निकाल दिया.
बताया जा रहा है कि 2002 में श्रीनगर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान ताडवी शहीद हो गए थे. इसके बाद तत्कालीन राज्य सरकार ने शहीद के परिवार को मुआवज़े को तौर पर ज़मीन देने का ऐलान किया था, लेकिन परिवार का आरोप है कि सरकार ने अबतक अपना वादा पूरा नहीं किया.