ज़रा सोचिए अगर आपके घर के बीच से एक सड़क निकाल दी जाए तो कैसा लगेगा? अज़ीब बात है न! अगर ग़लती से भी ऐसा हो जाए तो आप आसमान सिर पर उठा लेंगे. हर जगह अपना विरोध दर्ज कराएंगे क्योंकि आप बोल सकते हैं, आपको लोग सुन और समझ सकते हैं. लेकिन जो बेज़ुबान हैं वो ख़ुद का घर बचाने के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं.

वो बोल नहीं सकते हैं ये बात समझ आती है लेकिन हम उनका दर्द महसूस नहीं करते पाते हैं ये बात गले से नीचे नहीं उतरती. घर तो घर ही होता है न, वो चाहें हमारा हो या फिर उन जानवरों का, जिनके घर यानि जंगल से हमारे विनाशकारी विकास की सड़कें गुज़र रही हैं.
हम अपने घरों, रेलों, सड़कों और अन्य इंफ़्रास्ट्रक्चर की ज़रूरतों की ख़ातिर इन बेज़ुबान जानवरों के आवास को नष्ट करते जा रहे हैं. नतीज़ा ये जानवर कभी ट्रेन तो कभी सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं.

ऐसा भी नहीं है कि हमें बेघर होने का दर्द नहीं पता है. इस महामारी के दौर में हज़ारों प्रवासी मज़दूरों को हमने अपनी आंखों के सामने भटकते देखा है. ट्रेन की पटरी पर ख़ून से सनी रोटियों का वो भयानक नज़ारा अभी भी ज़हन में ताज़ा है. बहुत दर्द हुआ था, पूरा देश ग़ुस्से में था, लेकिन सवाल ये है कि हम अपना ये दर्द सिर्फ़ इंसानों तक ही क्यों महदूद रखते हैं. हर जीव के लिए हमारे मन में वो दयाभाव क्यों नहीं है?
अब इन हाथियों को ही ले लीजिए. चारों ओर जंगल से घिरी सड़क को ये हाथियों का समूह पार करने की कोशिश कर रहा है. एक छोटा सा हाथी का बच्चा सड़क पार कर दूसरी ओर जाना चाहता है, लेकिन वो क्रॉस नहीं कर पा रहा. उसकी मां उसे सड़क पार करने के लिए मदद कर रही है. मां उसे किसी तरह सपोर्ट देकर ऊपर खींचना चाह रही है.
Here is the complete video of the incident. Look at the struggle of that small #elephants & family. The reason why we need mitigation measures for such infrastructure. Filmed by lorry driver. @WildLense_India pic.twitter.com/9WtrIOoTbq
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 3, 2020
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे एक लॉरी ड्राइवर ने शूट किया है. इन हाथियों के स्ट्रगल को देखकर सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस इंसानी अंधविकास की दौड़ पर अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं.
This is so moving. Like you had said earlier – the animals are not crossing the road – the road is crossing the forest. 🐘
— Maya Sharma (@MayaSharmaNDTV) July 3, 2020
I only hope we humans (supposed to be) understand the importance of respecting nature and stop intruding into spaces of other living creatures. I am afraid if we don’t stop these, we will all burn in nature’s anger. Hope we shud the not see a day where nature is angry.
— Venkatesh Y Gupta (@VenkateshYGupt1) July 3, 2020
The society which has historically always been inclusive even to animals has now some of the worst design principles. We hardly consider animals in our designs these days. It’s only about us humans. https://t.co/J1vCBx3l8f
— Naman Bansal (@BansalNaman11) July 3, 2020
The society which has historically always been inclusive even to animals has now some of the worst design principles. We hardly consider animals in our designs these days. It’s only about us humans. https://t.co/J1vCBx3l8f
— Naman Bansal (@BansalNaman11) July 3, 2020
Awww the mummas so gentle with the baby. 🥰❤️
— Pem$ (@AgarwalPema) July 3, 2020
D gentleness of d mommy n mindfulness of d driver is superb !!!
— Maj Divya (@ThinkDivya) July 3, 2020
When we make anything we need to make it with love and compassion for everyone including animals !! https://t.co/TFk2scBg55
— Krishnan Arunachalam (@MaximusKrish) July 3, 2020
So sad and unfair. Inclusive development seems to be excluding most of them.
— Lockdown Returns (@Subhash_ati9) July 3, 2020
We really need to retrospect as to what we as human beings are doing in the name of development.#Environment https://t.co/HmTuxIKDAi
— Ankit Mahanta (@ankitmahanta007) July 3, 2020
MoEFCC के मुताबिक़, साल 2016 से 2018 के बीच क़रीब 49 हाथियों की मौत रेल दुर्घटना में हुई है. और इस तरह के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. विकास ज़रूरी है लेकिन हमारी ज़रूरतों की क़ीमत ये बेज़ुबान चुकाएं, ये तो ठीक नहीं है. कुछ नहीं कर सकते हैं तो कम से कम उनकी आवश्यकताओं को लेकर थोड़ा संवेदनशील तो हो ही सकते हैं.