ज़िंदगी ज़िंदादिली के साथ गुज़रे तो इससे ख़ुबसूरत कुछ नहीं हो सकता है. कोलकाता का ये डांसिग कपल इस बात की जीती-जागती मिसाल है. 90s के गानों पर इस कपल को थिरकता देख आपके चेहरे पर ख़ुद-ब-ख़ुद चेहरे पर मुस्कुराहट खिल उठेगी.
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूज़र ने शेयर किया है, जिसके मुताबिक, कोलकाता के हार्ड रॉक कैफ़े में The Grooverz बैंड ने 90s के हिंदी गाने प्ले किये, जिस पर इस बुज़ुर्ग कपल ने परफ़ॉर्म किया. ये कपल बैंड के लीड सिंगर के पेरेंट्स हैं.
ये कपल एक-दूसरे में खोकर इस कदर डांस करने में मशगूल हैं, मानो उनके आसपास कोई मौजूद ही न हो. वाकई में इनकी इस शानदार परफ़ॉर्मेंस को देखकर अच्छे-अच्छे डांसर बगले झाकने लगेंगे.
इंटरनेट पर ये वीडियो तेज़ी से सर्कुलेट हो रहा है और लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं.
यक़ीनन इंटरनेट पर तमाम लोगों के डांस के वीडियोज़ मौजूद हैं, मग़र इस बुज़ुर्ग कपल ने सबका दिल जीत लिया है.