फ़िल्म ‘तेरी मेहरबानियां’ देखी है, जिसमें जैकी श्रॉफ़ के पास एक ब्लैक कलर का कुत्ता होता है. उसे वो सड़क से उठाकर लगाते हैं और वो उनका बहुत अच्छा दोस्त बन जाता है. साथ ही उनके कई काम भी करता है, जैसे पेपर लाना, उनके साथ खेलना और उनकी देखभाल भी करना.
हाल ही में ये नज़ारा असल ज़िंदगी में एक वीडियो में देखने को मिला. ये वीडियो Nahur Bhai ने अपने फ़ेसबुक पर पोस्ट किया है. जिसमें एक Rottweiler डॉग अपनी मालकिन का बैग मुंह से उठाकर ले जा रहा है. इस वीडियो के फ़ेसबुक पर आते ही ये वायरल हो गया.
कुछ लोगों को ये वीडियो क्यूट लगा, तो कुछ को इसमें ख़ामियां दिखीं. उन्हें इसमें जानवरों की प्रताड़ना का मुद्दा दिखा.
जबकि ऐसा कुछ नहीं है ये वीडियो बहुत ही प्यारा और क्यूट है, जिसे देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं जमकर आई हैं.
आपको बता दें, इस वीडियो के ओरिजनल सोर्स का पता नहीं चल पाया है.
ऐसी और News पढ़ने के लिए ScopwhoopHindi पर क्लिक करें.