कुछ दिनों पहले हमने आपको दुनिया के एक मात्र गोल्डन टाइगर के बारे में बताया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अब इंटरनेट पर पीले मेंढकों का वीडियो तेज़ी से शेयर किया जा रहा है. एमपी से आए इस वीडियो में पीले रंग के मेंढक टर-टर करते दिखाई दे रहे हैं.

ये वीडियो मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर का है. इसमें कुछ दुर्लभ पीले मेंढक खेतों में बारिश के मौसम का लुत्फ़ उठाते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को फ़ॉरेस्ट ऑफ़िसर परवीन कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया है.

पीले मेंढकों को देख कर लोगों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं हैं. क्योंकि इनमें से अधिकतर लोगों ने इन्हें पहली बार देखा है. आप भी देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं:

ये मेंढक पीले क्यों हैं इस बात का भी परवीन ने जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि ये मेंढक नीले होते हैं और बारिश के मौसम में मादा मेंढक को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अपना रंग बदलकर पीला कर लेते हैं.

पीले मेंढकों से जुड़ा ये राज़ जानते थे आप?

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.