महिलाओं के साथ आये दिन होने वाली छेड़छाड़ की ख़बरों के बीच ऐसी घटनाओं का एक घिनौना सबूत मिला है. एक व्यक्ति महिलाओं के साथ छेड़-छाड़ करते हुए वीडियो बना कर उन्हें Instagram और फ़ेसबुक पर अपलोड कर रहा था. इतना ही नहीं, इस व्यक्ति को 1600 से ज़्यादा लोग फ़ॉलो भी कर रहे थे.
अपने बायो में इस व्यक्ति ने लिखा है कि वो बैकलेस ब्लाउज़ वाली महिलाओं को बहुत पसंद करता है और बैकलेस ब्लाउज़ का डिज़ाइनर है.
ये हरकतें करते हुए वो स्लो मोशन वीडियो बनाता था और उसी के जैसी गिरी हुई मानसिकता वाले लोग इन वीडियोज़ पर घटिया कमेंट्स करते थे. हालांकि, इस ख़बर के वायरल होने के बाद अब ये अकाउंट डी-एक्टिवेट किया जा चुका है.
एक तरफ़ हम दावा कर रहे हैं कि अब देश छेड़-छाड़ जैसी शर्मनाक घटनाओं से बाहर आने लगा है और दूसरी तरफ़ इस तरह की मानसिकता रखने वाले लोग खुलेआम सार्वजनिक जगहों पर घूम रहे हैं.
यकीनन ये आदमी का सबसे घिनौना स्वरूप है.