दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने और हवा की गुणवत्ता ख़राब होने के चलते एक बार फिर ऑड-ईवन की योजना लागू की गई है. इसके लिए दिवाली से पहले से ही प्रचार अभियान चलाया जा रहा था. लेकिन भाजपा का के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने इस योजना को महज सीएम का चुनावी हथकंडा बताया है. कल उन्होंने मीडिया को इसका विरोध करने की बात कही थी और आज विजय गोयल ने ऑड नंबर की गाड़ी चला कर अपना विरोध जता भी दिया.
BJP leader Vijay Goel leaves from his house in an odd numbered car in protest against #OddEven scheme,says ‘This scheme is just a gimmick, they(Delhi Govt) themselves say pollution is due to stubble burning,then how does this scheme help? I am ready to pay the fine for violation’ pic.twitter.com/RtdPWXthnR
— ANI (@ANI) November 4, 2019
आज 4 तारीख़ है इसलिए दिल्ली की सड़कों पर नियम के अनुसार ईवन नंबर की गाड़ियां चलाने की अनुमति है. मगर विजय गोयल ऑड नंबर की गाड़ी लेकर दिल्ली की सड़कों पर उतर गए. दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस ने उनका चालान काट दिया है. नियमों के अनुसार, विजय गोयल का 4000 रुपये पर चालान किया गया है, जिसे उन्हें कोर्ट के माध्यम से भरना होगा.
विजय गोयल का चालान कटते हुए कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कुछ लोग तो Memes के ज़रिये उनके मज़े लेते दिखाई दे रहे हैं. आप भी देखिए:
केजरीवाल: खुले में शौच ना करे।
— Kapil (@kapsology) November 4, 2019
विजय गोयल: निकालो मेरा कमोड। pic.twitter.com/p4G4cO6RXJ
Ghar se nikalte he kuch door chalte he……Challan kat gaya.
— Sheldon (@Sheldon_Kapoor) November 4, 2019
#VijayGoel be like after that challan 😂😂🤣 pic.twitter.com/qpHYFrW9px
— Raza Gabharani (@RazaGabharani) November 4, 2019
Grow up #VijayGoel
— tuhin roy#AIPC (@tuhinroy62) November 4, 2019
Vijay Goel on his way to home. pic.twitter.com/E3TzE9H959
— Rahul Koyalkar™ (@koyalkar_77) November 4, 2019
कटवा लिया ना 🙄🙄
— Manoj Tiwari(Parody) (@ManojMujra) November 4, 2019
— Squirrel_Of_Ram 🚩🇮🇳 (@SquirreI_Soul) November 4, 2019
Mask kyun pahan ke niklo ho fir. pic.twitter.com/4pyVOtndz3
— Subhash Chandra (@subhashsheela) November 4, 2019
He is wearing mask and oppose campaign for clean air ……
— Mahatma Gandhi Sena (@dildar12) November 4, 2019
this goel is shameless man pic.twitter.com/KlTBAqK1MW
@ArvindKejriwal and @msisodia right now pic.twitter.com/hQxl4jD6kl
— 🖕 (@__Nehru__) November 4, 2019
#VijayGoel pic.twitter.com/kUF829ToGV
— ASHISH PANDEY (@ASHISHP12371750) November 4, 2019
विजय गोयल का मानना है कि दिल्ली सरकार ने पिछले पांच सालों तक प्रदूषण के स्तर को बढ़ने दिया और उसे कंट्रोल करने के लिए कुछ कदम नहीं उठाए और अब चुनाव आने पर उन्हें इसकी याद आई है. ये आप सरकार का चुनावी हथकंडा है और कुछ नहीं.
पिछली बार ऑड-इवन के नाम पर जनता की मेहनत की कमाई के 20 करोड़ रूपए बर्बाद करने वाले केजरीवाल ने इस बार 35 करोड़ रूपए बर्बाद कर दिये और आज से फिर ऑड-इवन लागू कर दिया है। ऑड-इवन मात्र एक चुनावी नाटक है। #OddEvenNatak
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) November 4, 2019
विडंबना ये है कि हमारे नेता प्रदूषण को लेकर भी राजनीति कर रहे हैं, जबकि होना तो ये चाहिए था कि उन्हें साथ मिलकर इस समस्या से निपटने का कोई तरीका निकालना चाहिए था. अगर वो ऐसा नहीं कर सकते तो कम से कम जो हो रहा है उसमें साथ तो दे ही सकते थे. हमारे नेताओं को कब समझ में आएगा कि हर बात पर राजनीति करना अच्छी बात नहीं, वो भी तब जब दिल्ली में पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण (EPCA) ने हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर रखी हो.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.