मध्य प्रदेश के वन विभाग को नीमच ज़िले के एक गांव से एक अति दुर्लभ जीव मिला है.
DFO (Divisional Forest Officer) सतीश कुमार ने बताया कि बीते बुधवार को डिपार्टमेंट को बामन बारडी गांव में Pangolin निकलने की सूचना मिली.
गांववालों ने उस जीव को मगरमच्छ समझ लिया. वन विभाग की टीम जब वहां पहुंची तब उन्हें पता चला कि वो एक Pangolin है.
-सतीश कुमार
सतीश ने ये भी बताया कि Pangolin को किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा.
Pangolin के संरक्षण के लिए Wildlife (Protection) Act, 1972 के तहत भारत ने सबसे ज़्यादा सुरक्षा निहित की है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़