Kiki…Do You Love Me?
दिमाग़ में कई वीडियोज़ की झलकियां दौड़ गई होंगी न? शायद आपने भी कोशिश की होगी चलती गाड़ी से निकल कर सड़क पर डांस करने की.
KiKi Challenge ट्रेंड को आए-गए कुछ दिन हुए भी नहीं कि दूसरा सिरफिरा चैलेंज शुरू हो गया है.
Nillu Nillu Challenge नाम के इस नए ट्रेंड में लोग चलती गाड़ियों के सामने आते हैं और गाड़ी रुकने पर नाचना शुरू कर देते हैं. Nillu Nillu का मतलब है, ‘रुको रुको’. ये 2004 में आई फ़िल्म Rain Rain Come Again का गाना है.
केरल के कई युवा जान हथेली पर रखकर इस ख़तरनाक Challenge के वीडियोज़ बना रहे हैं.
Tik Tok App, फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर Nillu Nillu Challenge के कई वीडियोज़ अपलोड किए जा रहे हैं.
बाइक के सामने नाचने के इस चैलेंज का ट्रेंड अब पब्लिक बसों के सामने नाचने तक पहुंच चुका है. चलती बसों, छोटी गाड़ियों को सामने से रोक कर युवा नाचने लगते हैं.
हम बस उम्मीद कर सकते हैं कि इस Challenge से किसी को चोट न पहुंचे.