बिहार में इन दिनों चमकी बुखार से 100 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है और कई बच्चे अभी भी इस बुखार की चपेट में हैं. मामला बढ़ने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन स्थिति का जायज़ा लेने बिहार पहुंचे.

इसी बीच इंटरनेट पर TV9 भारतवर्ष मीडिया चैनल के एक रिपोर्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें डॉ. हर्षवर्धन मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल के दौरे पर हैं और उनके साथ गए एक भाजपा नेता (कार्यकर्ता), अस्पताल में संवेदनशील जगह पर जूते पहन कर कुर्सी पर आराम फ़रमा रहे हैं.
BJP leader: patient dekhne ke liye hum aaye hue hai
— Karnika (@KarnikaKohli) June 17, 2019
Reporter: aap doctor hain?
🔥🙌🏽👏🏽
Full video: https://t.co/iT9LU4knwk pic.twitter.com/9zj8RBUtvx
लोग ट्विटर पर रिपोर्टर के बेबाक अंदाज़ की सराहना कर रहे हैं.
Konse desh Ka reporter he Bhai… Vishwas Nahi hota
— Mohammed Dastagir (@dastagir99) June 17, 2019
Chacha MP hai inke.. gurda cheel denge reporter saheb
— James bond@🙂🙄😎 (@iamjbond) June 17, 2019
Hasn’t it been ages that we have seen such gutsy reporting.
— Sushi (@IArmybychoice) June 17, 2019
Omg what a reporter.. bravo 👏
— Gaurav (@Gauravchughreal) June 17, 2019
I hope the journalist is safe
— Sapna hariharan (@chimni_sapna) June 17, 2019
बिहार में मौत तांडव कर रही है. सूबे में अब तक 239 की मौतें हो चुकी हैं, जिसमें 126 बच्चें शामिल हैं. प्रदेश में लू के साथ-साथ चमकी बुखार की चपेट में है.

बिहार के कई ज़िले चमकी बुखार से लड़ रहे हैं, ज़िला अस्पताल मरीज़ों और और उनके रिश्तेदारों से पटे पड़े हैं.
कई मंत्री अस्पतालों का दौर कर चुके हैं. व्यवस्था का जायज़ा ले रहे हैं, 239 मौत के बाद भी मंत्री जी अस्पताल के इंत्ज़ामात से संतुष्ट हैं.
औरंगाबाद में 50 से भी ज़्यादा लोग लू से मर चुके हैं, बिहार सरकार के औरंगाबाद प्रभारी मंत्री बृजकिशोर बिंद सदर अस्पताल का दौरा कर रहे थे और उनके अनुसार वो तैयारी को लेकर संतुष्ट लगे.