बिहार में इन दिनों चमकी बुखार से 100 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है और कई बच्चे अभी भी इस बुखार की चपेट में हैं. मामला बढ़ने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन स्थिति का जायज़ा लेने बिहार पहुंचे. 

The Wire

इसी बीच इंटरनेट पर TV9 भारतवर्ष मीडिया चैनल के एक रिपोर्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें डॉ. हर्षवर्धन मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल के दौरे पर हैं और उनके साथ गए एक भाजपा नेता (कार्यकर्ता), अस्पताल में संवेदनशील जगह पर जूते पहन कर कुर्सी पर आराम फ़रमा रहे हैं.  

लोग ट्विटर पर रिपोर्टर के बेबाक अंदाज़ की सराहना कर रहे हैं.  

बिहार में मौत तांडव कर रही है. सूबे में अब तक 239 की मौतें हो चुकी हैं, जिसमें 126 बच्चें शामिल हैं. प्रदेश में लू के साथ-साथ चमकी बुखार की चपेट में है.  

Jagran

बिहार के कई ज़िले चमकी बुखार से लड़ रहे हैं, ज़िला अस्पताल मरीज़ों और और उनके रिश्तेदारों से पटे पड़े हैं.  

कई मंत्री अस्पतालों का दौर कर चुके हैं. व्यवस्था का जायज़ा ले रहे हैं, 239 मौत के बाद भी मंत्री जी अस्पताल के इंत्ज़ामात से संतुष्ट हैं.  

औरंगाबाद में 50 से भी ज़्यादा लोग लू से मर चुके हैं, बिहार सरकार के औरंगाबाद प्रभारी मंत्री बृजकिशोर बिंद सदर अस्पताल का दौरा कर रहे थे और उनके अनुसार वो तैयारी को लेकर संतुष्ट लगे.