ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जहां सत्ता के वरिष्ठ और पॉवरफ़ुल पदों पर बैठे लोग ख़ुद काम करने सड़क पर उतर आते हैं.
वायरल हो रहे मिज़ोरम के डिप्टी स्पीकर पू लालरिनाओमा के इस वीडियो में ऐसा ही हो रहा है. हाल ही में अपने विधानसभा क्षेत्र टूईकम की यात्रा के दौरान, जब उन्होंने देखा कि एक गिरा हुआ पेड़ ट्रैफ़िक में बाधा डाल रहा है, तो वो कुल्हाड़ी लेकर ख़ुद रास्ता साफ़ करने में लग गए.
पेशे से एक इंजीनियर, 45 वर्षीय लालरिनाओमा मिज़ोरम के लेजिस्लेटिव असेंबली के मेंबर हैं और दो बार टूईकम से MLA भी रह चुके हैं.
पिछले स्टेट असेंब्ली के बाद से उन्हें कई बार सरकारी गाड़ी के बजाये अपनी मोटरसाइकिल पर दफ़्तर जाते हुए देखा गया. ट्विटर पर ये वीडियो अपलोड करते हुए एक यूज़र ने लिखा “ये कोई फ़ोटो के लिए नहीं करा गया, ये हम हैं, ये है मीज़ो के जीने का अंदाज़”
ऐसे नेता ही होते हैं जो जनता का दिल सही में जीतते हैं. अगर देश भर में हर नेता की ऐसी नियत हो तो इंडिया शाइनिंग सिर्फ़ शब्दों में नहीं सिमटा रह जाएगा!
आपके लिए टॉप स्टोरीज़