कॉफ़ी विद करण शो में हार्दिक पांड्या द्वार दिया गया बयान उनको काफ़ी भारी पड़ रहा है. बयान की वजह से हार्दिक पांड्या को चारों ओर से लताड़ा गया. माफ़ी मांगने के बावजूद BCCI ने शो पर गए हार्दिक पांड्या और के. एल राहुल को संस्पेड कर दिया. हॉट स्टार उनके एपिसोड को अपने वेबसाइट से हटा चुका है.
कई ब्रांड भी ख़ुद को हार्दिक से अलग कर चुके हैं. मुंबई जिमखाने ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी. Gillate ने भी पांड्या से अपना दामन छुड़ा लिया. बहस अब इस ओर बढ़ने लगी कि क्या पांड्या पर दुनिया ज़्यादा ही सख़्त हो रही है? इसी बीच इंटरनेट पर विराट कोहली की एक पुरानी वीडियो ढूंढ निकाली गई.
पांड्या प्रकरण पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा था, ‘किसी भी खराब कमेंट का समर्थन नहीं किया जाएगा. इन प्लेयर्स को भी एहसास है कि ग़लती कहां हुई है और ये कितनी बड़ी ग़लती है. हम बतौर इंडियन क्रिकेट टीम और बतौर जिम्मेदार क्रिकेटर्स इस तरह के विचारों से इत्तेफ़ाक़ नहीं रखते. वो व्यक्तिगत विचार थे.’
विराट कोहली अपने पुराने वीडियो में बोलते नज़र आ रहे हैं कि वो एक डेट से पांच मिनट में इस लिए भाग गए क्योंकि लड़की दिखने में बुरी थी. युवा कोहली के शब्द कुछ ऐसे थे, ‘मैं एक डेट पर गया था जो सिर्फ़ पांच मिनट की थी. लड़की को देखते ही मैं भाग गया. वो बदसूरत थी. माफ़ कीजिएगा लेकिन वो बदसूरत थी.’
अब लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या कोहली को 9 साल पहले ऐसा बयान देने के लिए विराट कोहली को संस्पेंड किया गया था?
यहां पूरी वीडिया देखिए और अपनी राय दीजिए.