भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान, विराट कोहली मैदान पर जितने गुस्से में नज़र आते हैं, उनकी निजी ज़िंदगी उतनी ही शांत है. अपनी फ़िटनेस से हज़ारों खिलाड़ियों को प्रेरित करने वाले कोहली कई तरह की चैरिटी करते हैं और इस काम से कभी पीछे नहीं हटते.
IPL में बेंगलुरु टीम की कप्तानी कर रहे विराट ने हाल ही में Charlie’s Animal Rescue Centre का दौरा किया, जहां उन्होंने 15 Dogs को गोद लिया है. इसका मतलब है कि वो इन Dogs का ख़्याल रखने के लिए पैसा दिया करेंगे. गोद लिए Dogs में ज़्यादातर देख नहीं सकते.
Charlie’s Animal Rescue Centre के अधिकारी बताया कि उन्हें पता था कि उनके सेंटर पर कोई VIP आने वाला है, लेकिन वो कौन है इसका पता किसी को नहीं था. उन्हें कहा गया था कि गेस्ट के आने की ख़बर किसी को नहीं होनी चाहिए, ख़ास कर मीडिया को. जब विराट कोहली सेंटर पहुंचे तो सारा स्टाफ़ चौंक गया. कोहली ने पूरे सेंटर का मुआयना किया और वहां के स्टाफ़ से Dogs के बारे में बातें जानी. इसके बाद उन्होंने 15 Dogs को गोद लिया.
कोहली को मैदान पर काफ़ी अग्रेशन के साथ देखा गया है. उनकी ज़ुबान और बल्ला किसी भी विरोधी को धराशाही करने के लिए काफ़ी होता है. इसलिए दुनियाभर में क्रिकेट पसंद करने वाले लोग कोहली को काफ़ी पसंद करते हैं. लेकिन Dogs को गोद लेने की ख़बर, उनसे नफ़रत करने वालों के अंदर भी प्यार भर देगी.