6 सितंबर को पाकिस्तान की आवाम डिफ़ेंस डे के रूप में याद करती है! ख़ैर हमारे काम की बात ये है कि पाकिस्तान में एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है जो ख़ास आज के दिन के लिए बनाई गई है. 

Twitter

इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन को पाकिस्तान के लिए खेलता दिखाया जा रहा है. यह मैच श्रीनगर में खेला जा रहा है, मौका है साल में 2025 में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप का, पाकिस्तान और इंग्लैंड फ़ाइनल में हैं. 

Twitter

वीडियो बनाने का आइडिया ये है कि भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध होता है और भारत पाकिस्तान से हार जाता है. इसके बाद पाकिस्तान का पूरे भारत पर कब्ज़ा हो जाता है. वीडियो में एक चचा अपने बच्चों के बताते हैं कि विराट कोहली पहले भारत के लिए खेलता था. जिस पर बच्चे पूछते हैं, कौन भारत? 

भारत और पाकिस्तान की जनता मिलकर इस वीडियो के मज़े ले रही है, असल वीडियो भी अपलोड करता लेकिन उसमें एक आपत्तिजनक मानचित्र है, बेकार में हो हल्ला मच जाएगा. 

Twitter
Twitter
Twitter
Twitter
Twitter

शिखर धवन से फ़र्स्ट डाउन और विराट कोहली से ओपनिंग करा रहे हैं पाकिस्तानी, इतनी ख़राब क्रिकेटिंग नॉलेज से मैच कैसे जीतोगे!