उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ एक के बाद एक धमाकेदार ऐलान करते जा रहे हैं.

कुछ दिनों पहले उन्होंने प्रयागराज में जनवरी से मार्च के बीच शादियां बंद करवाने के ऑर्डर दिए. वजह? कुम्भ.

Money Control

रविवार को योगी जी ने एक और घोषणा कर डाली. तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र में भाषण देते हुए योगी जी ने कहा,

अगर आप हैदराबाद को ‘भाग्यनगर’ में बदलते हुए देखना चाहते हैं, तो बीजेपी को एक मौका ज़रूर दीजिए. एक तरफ़ जहां सारी पार्टी वोट के चक्कर में पड़ी हैं, वहीं बीजेपी इकलौती है जिसका लक्ष्य है विकास.

गोशामहल विधानसभा के विधायक राजा सिंह, अभद्र टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं. द्वेषपूर्ण भाषण और सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए पुलिस ने उन पर कई केस भी दर्ज किए हैं.

The News Minute

राजा सिंह ने ही बयान दिया था कि वो हैदराबाद को ‘भाग्यनगर’ में बदलने के लिए काम करेंगे.

ANI से बातचीत में राजा ने कहा था,

हैदराबाद पहले भाग्यनगर था. 1590 में क़ुली क़ुतुब शाह ने भाग्यनगर का नाम बदलकर हैदराबाद कर दिया. उस दौर में हिन्दूओं पर आक्रमण हुए, मंदिर तोड़े गए. तेलंगाना में बीजेपी बहुमत से जीतेगी और हमारा पहला मक़सद होगा राज्य का विकास और दूसरा हैदराबाद को दोबारा भाग्यनगर बनाना. हम सिकंदराबाद और करीमनगर का भी नाम बदलेंगे.

7 दिसंबर को तेलंगाना में वोटिंग होगी और उसके बाद ही बाद ही पता चल पाएगा कि लोगों ने योगी के स्लोगन को कितना सीरियसली लिया है. 

Source: The News Minute

feature Image Source: Overlook