मेडागास्कर में Airborne Plague नाम की महामारी फैलने से अब तक 93 लोग मारे जा चुके हैं, जिसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आस-पास के देशों को चेतावनी जारी की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1300 से अधिक लोग अबतक प्लेग से संक्रमित हो चुके हैं. संक्रमण का फैलाव एक बड़ा ख़तरा माना जा रहा है, साथ ही इसने न्यूमोनिक आकार भी ले लिया है.

इस भयानक बीमारी में भी वही सूक्ष्मकण पाए गए हैं, जो ब्लैक डेथ में पाए जाते हैं. बता दें ब्लैक डेथ के कारण यूरोप में बसने वाले 5 करोड़ लोगों की जान चली गई थी. ख़ांसी और छींक से फ़ैलने वाली इस बीमारी का अगर वक़्त पर इलाज न किया जाए, तो ये काफ़ी घातक साबित हो सकती है. यहां तक कि कभी-कभी तो ऐसे मामले भी सामने आते हैं, जिसमें 24 घंटे के भीतर ही इंसान मर भी सकता है.

Bubonic की तरह फ़ैल रही इस बीमारी में सामान्य Antibiotics दी जाती है, वो भी अगर सही वक़्त पर इसका पता लग जाए. बीमारी का सबसे ज़्यादा प्रकोप Antananarivo और Toamasina में है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वेस्ट अफ़्रीका में 2014 Ebola Epidemic पर धीमी प्रतिक्रिया की अलोचना भी की है. स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, प्रत्येक हैल्थकेयर चेकपाइंट पर एक डॉक्टर की ड्यूटी लगा दी गई है.

Source : metro