दिल्लीवालों का वैसे ही पारा गरम रहता है, रही-सही कसर पूरी करने के लिए आज कल सूर्य देवता मेहरबान हैं!

Indian Meteorological Department की एक रिपोर्ट के अनुसार, मध्य और उत्तर पश्चिम मध्य भारत में हालत और बिगड़ सकती है. अनुमान ये है कि कुछ जगहों में तापमान शायद 50 डिग्री tak भी pahunch जाए.

इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में ‘रेड कोड‘ चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग वॉर्निंग को चार रंगों के वर्ग में बांटता है जिसमें ‘हरा रंग’ नार्मल कंडीशन के लिए होता है और ‘लाल रंग’ सबसे गंभीर हालातों के लिए. आने वाले दिनों में पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गर्मी और बढ़ सकती है.

2015 में देश ने गर्मी की अब तक की सबसे बुरी मार झेली थी जब लगभग 2500 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. एक सुझाव है कि जितना हो सके, इस जानलेवा गर्मी से बचिए और ज़रूरी न हो, तो बाहर बिलकुल भी न निकलें.