पश्चिम बंगाल की तत्कालीन मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के पैर पर लगी चोट का मज़ाक उड़ाते हुए BJP बंगाल चीफ़, दिलीप घोष मर्यादा की सीमा लांघ गये. The Indian Express की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, घोष ने बीते सोमवार को एक चुनावी रैली का संबोधन करते हुए कहा,

पुरूलिया में एक रैली को संबोधित करते हुए घोष ने कहा कि प्लास्टर कट चुका है और एक क्रेप बैंडेज लगाया गया है. अब वो अपना पैर सबको दिखाकर घूम रही है. साड़ी पहनी है लेकिन पैर दिखाया जा रहा है. घोष ने बेहूदा टिप्पणी जारी रखते हुए कहा कि इस तरह साड़ी पहने हुए उन्होंने किसी को नहीं देखा है. अगर कोई पैर दिखाना चाहता है तो साड़ी क्यों पहनी है, बरमूडा पहने ताकी सबको अच्छे से पैर दिखाई दे.
@BJP WB Pres asks in public meeting why Mamatadi is wearing a saree, she should be wearing “Bermuda” shorts to display her leg better
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) March 24, 2021
And these perverted depraved monkeys think they are going to win Bengal?
Bengal BJP leader Dilip Ghosh says Mamata Banerjee should wear bermuda shorts, if she wants to show her leg"
— Nehr_who? (@Nher_who) March 24, 2021
From ripped jeans to Bermuda, the Misogynist Mindset of BJP leaders stands exposed
“If you want to put out your leg, why saree, wear a bermuda, it can be seen” Bengal BJP chief Dilip Ghosh
— Sangita (@Sanginamby) March 24, 2021
BJP mnisters are disgusting. And obsessed with noticing how women dress.
Cheap jibe of the day. Shameful, sexist comment.
— Shobhaa De (@DeShobhaa) March 25, 2021
@DilipGhoshBJP pic.twitter.com/9hxoSmh8ZO
This fellow hopes to be the CM of Bengal! It’s a contest between a tigress, a Cobra & a monkey! https://t.co/fGDc9KnipP
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) March 24, 2021
Money Control की एक रिपोर्ट के मुताबिक, BJP प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि घोष के बयान पर कॉन्ट्रोवर्सी (Controversy) करने की ज़रूरत नहीं है. ऐसे बयान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. भट्टाचार्य ने ये भी कहा कि ये बाद दिमाग़ में रखनी चाहिये कि घोष एक उदार व्यक्ति हैं. रैली में ऐसी बात को गंभीरता से न लेकर चुनाव मीटिंग्स में कही उनकी बातों को गंभीरता से लेना चाहिए.

ममता बैनर्जी नंदीग्राम में कैंपेनिंग के दौरान ज़ख़्मी हो गई थीं. तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि ममता बैनर्जी के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था. हालांकि इलेक्शन कमिशन ने इसे एक्सीडेंट ही माना.