देश में शिक्षा की हालत किसी से नहीं छिपी है, मौजूदा शिक्षा संस्थानों की हालत भी बद से बद्तर हो चली है. सरकार विश्वविद्यालयों के लिए अपने बजट का सिर्फ़ 2-3 प्रतिशत ही ख़र्च करती है.
इसी बीच पश्चिम बंगाल में एक किताब की तस्वीर सामने आई है, जिसमें मिल्खा सिंह के नाम के ऊपर फ़रहान अख़्तर की तस्वीर वाली फ़ोटो सामने आई है.
बांग्ला भाषा की ये किताब, GK की लग रही है.
ट्विटर पर Lyfe Ghosh हैंडल से ये तस्वीर साझा की गई. फ़रहान अख़्तर ने ये तस्वीर Retweet की और मामले पर कार्रवाई करने की अपील भी की.
image of @FarOutAkhtar is portrayed as milkha singh in west bengal text book. not at all shocked. its became regular incident here @ShefVaidya @ShankhNaad pic.twitter.com/xWfIqtgTWf
— Lyfe Ghosh (@Lyfeghosh) August 18, 2018
फरहान अख़्तर ने ट्विटर पर लिखा-
‘इस फ़ोटो में एक बहुत बड़ी ग़लती है. क्या आप इस किताब को रिप्लेस करवा सकते हैं?’
To the Minister of School Education, West Bengal.
There is a glaring error with the image used in one of the school text books to depict Milkha Singh-ji. Could you please request the publisher to recall and replace this book? Sincerely. @derekobrienmp https://t.co/RV2D3gV5bd— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) August 19, 2018
फ़रहान ने इस ट्वीट में लोक सभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को भी Tag किया.
ट्विटर पर इस ग़लती की काफ़ी आलोचना भी हुई:
यानि कि बहुत ही हल्के किस्म के व्यक्तियों को शिक्षण तंत्र में भर दिया है जो कुछ भी अंड बंड बकवास किताबें लिखकर बच्चों को क्या सिखा रहे हैं या राज्य सरकारों के लिये वोट बटोर रहे हैं।
— Shailendra (@shailendradi) August 19, 2018
Where #mamatabanerjee can be a goddess , Farhan Akhtar can surely be #MilkhaSingh
Aisa Desh hai Mera pic.twitter.com/kFhLBnKXhq— JustHarish (@TweetStreet247) August 20, 2018
Other possibilities
Rama – Arun GovilSita- Deepika ChikaliyaKrishna- Nitish Bharadwaj and down Spouth… Famous NTR.Draupadi- Rupa GanguliGhatotkach- Ranga RaoGandhiji- Ben KingsleyKofi anan / Mandela- morgan Freeman😎😎— Vivek Iyer (@viviiyer) August 19, 2018
Here students be like .. pic.twitter.com/aL5dlAxHOx
— Ketan Kumar Lal (@ketankumarlal) August 19, 2018
History is being rewritten in West Bengal. Modern History 😎😎😎
— Pankaj Bansal (@pankajbansalin) August 19, 2018
Next: Deepika as Padmavati, and Anupam Kher as Manmohan Singh
— sanish nambiar (@sanish143) August 19, 2018
It can happen only in India
— Dineish Kakad (@DineishKakad) August 19, 2018
किताब बनाने वाले या तो बॉलीवुड के बहुत बड़े Fan हैं या फिर उन्हें फिर से स्कूली शिक्षा की ज़रूरत है. मिल्खा सिंह जैसी शख़्सियत को पहचानने में किसी से भी चूक कैसे हो गई?
हम आशा करते हैं कि भविष्य में इस तरह की ख़बरें सुनने में न मिलें. देश के भविष्य के साथ इस प्रकार का खिलवाड़, निंदनीय है.