देश में शिक्षा की हालत किसी से नहीं छिपी है, मौजूदा शिक्षा संस्थानों की हालत भी बद से बद्तर हो चली है. सरकार विश्वविद्यालयों के लिए अपने बजट का सिर्फ़ 2-3 प्रतिशत ही ख़र्च करती है. 

इसी बीच पश्चिम बंगाल में एक किताब की तस्वीर सामने आई है, जिसमें मिल्खा सिंह के नाम के ऊपर फ़रहान अख़्तर की तस्वीर वाली फ़ोटो सामने आई है.

बांग्ला भाषा की ये किताब, GK की लग रही है.

ट्विटर पर Lyfe Ghosh हैंडल से ये तस्वीर साझा की गई. फ़रहान अख़्तर ने ये तस्वीर Retweet की और मामले पर कार्रवाई करने की अपील भी की.

फरहान अख़्तर ने ट्विटर पर लिखा-

‘इस फ़ोटो में एक बहुत बड़ी ग़लती है. क्या आप इस किताब को रिप्लेस करवा सकते हैं?’

फ़रहान ने इस ट्वीट में लोक सभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को भी Tag किया.

ट्विटर पर इस ग़लती की काफ़ी आलोचना भी हुई:

किताब बनाने वाले या तो बॉलीवुड के बहुत बड़े Fan हैं या फिर उन्हें फिर से स्कूली शिक्षा की ज़रूरत है. मिल्खा सिंह जैसी शख़्सियत को पहचानने में किसी से भी चूक कैसे हो गई?

हम आशा करते हैं कि भविष्य में इस तरह की ख़बरें सुनने में न मिलें. देश के भविष्य के साथ इस प्रकार का खिलवाड़, निंदनीय है.